Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo x200 and vivo x200 pro smartphone launched in india check price and all details

आ गए वीवो के दो धांसू फोन, प्रो मॉडल में 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, इतनी है कीमत

Vivo ने भारत में अपने नए Vivo X200 Series स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल हैं। प्रो मॉडल में 200 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा और 6000mAh बैटरी है। देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 02:38 PM
share Share
Follow Us on

वीवो फैन्स का इंतजार खत्म। कंपनी ने भारत में अपने नए Vivo X200 Series स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल हैं। प्रो मॉडल में 200 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा और 6000mAh बैटरी है। दोनों ही फोन देखने में भी बेहद खूबसूरत हैं। दोनों फोन IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं। कहा जा रहा है कि भारत में इनका मुकाबला OPPO Find X8 सीरीज, iQOO 13 और Realme GT 7 Pro जैसे अन्य स्मार्टफोन से देखने को मिलेगा। अगर आप भी वीवो के इन स्मार्टफोन्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए बताते हैं इसकी कीमत और खासियत की पूरी डिटेल…

vivo x200 series, vivo x200, vivo x200 pro, vivo x200 price in india, vivo x200 pro price in india

अलग-अलग मॉडल की कीमत और सेल डेट

वीवो X200 और x200 प्रो दोनों ही दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं। X200 फोन कॉसमॉस ब्लैक ब्लैक और नेचुरल ग्रीन कलर्स में उपलब्ध है, जबकि प्रो मॉडल कॉसमॉस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर्स में उपलब्ध है। नीचे देखें अलग-अलग मॉडल की वेरिएंट वाइस कीमतें...

Vivo X200 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है जबकि इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये है। Vivo X200 Pro के सिंगल 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है।

दोनों ही स्मार्टफोन अमेजन, फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ब्रांड आज से दोनों फोन्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर रहा है और इनकी बिक्री 19 दिसंबर से शुरू होगी।

लॉन्च ऑफर के तहत, HDFC और SBI कार्ड से खरीदी करने वाले यूजर्स को 9,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और 9,500 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिलेगा। HDFCm SBI, अमेरिकन एक्सप्रेस, डीबीएस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचबीडी फाइनेंशियल सर्विसेज ट्रांजैक्शन पर 10% इंस्टेंस कैशबैक भी मिलेगा। कंपनी 10% V-अपग्रेड बोनस भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:सबसे कम कीमत में वनप्लस 12R, लॉन्च प्राइस से ₹9000 सस्ता मिल रहा 16GB मॉडल
vivo x200 series

Vivo X200 Series की खासियत

वीवो X200 में 6.67 इंच का 3D एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें LTPS पैनल है, जो 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट करता है। जबकि प्रो मॉडल 6.78 इंच 3D एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट और इम्मोर्टलिस G925 जीपीयू पैक करते हैं और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच ओएस 15 पर चलते हैं।

स्टैंडर्ड मॉडल को रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट 12GB+256GB और 16GB+512GB में लॉन्च किया गया है, जबकि प्रो मॉडल को केवल 16GB+512GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। रैम LPDDR5X है और स्टोरेज UFS 4.0 है।

स्टैंडर्ड X200 मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। जबकि प्रो मॉडल में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का सोनी LYT-818 सेंसर, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 200 मेगापिक्सेल का पेरिस्कॉपिक टेलीफोटो सेंसर है। यह वीवो की V3+ इमेजिंग चिप के साथ आता है, जो 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 60fps पर 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स इनेबल करता है। दोनों में मॉडल में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

बैटरी की बात करें तो, स्टैंडर्ड मॉडल 90W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 5,800mAh बैटरी पैक करता है जबकि प्रो मॉडल 90W फ्लैशचार्ज और 30W वायरलेस चार्जिंग के साथ 6,000mAh बैटरी पैक करता है। दोनों ही फोन में सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए दोनों ही फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें