पहली सेल में Vivo X200 और X200 Pro ने बनाया रिकॉर्ड, बिके गए 2360 करोड़ के फोन
वीवो ने कुछ दिन पहली ही Vivo X200 series स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया था, जहां आज इन फोन्स की पहली सेल थी। खुद कंपनी ने बताया कि सेल में इन स्मार्टफोन्स ने वीवो के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
वीवो ने कुछ दिन पहली ही Vivo X200 series स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया था, जहां आज (19 अक्टूबर) फोन की पहली सेल शुरू हुई। इन स्मार्टफोन्स ने बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी ने आज घोषणा की कि X200 ने सभी चैनलों पर 2 बिलियन युआन (यानी करीब 2360 करोड़) से ज्यादा की बिक्री की है, जिसने कंपनी के पिछले सारे फर्स्ट-डे सेल्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह आंकड़ा आज सेल में उपलब्ध दो मॉडल - स्टैंडर्ड X200 और हाई-एंड X200 प्रो की बिक्री का है।
मिनी मॉडल 25 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, और मजबूत मांग को देखते हुए कहा जा सकता है कि प्रो मिनी को भी ऐसी ही सफलता मिल सकती है। Vivo X200 series में तीन स्मार्टफोन मॉडल - Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini शामिल हैं। कहा जा रहा है कि जल्द इन्हें भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
Vivo X200 सीरीज की खासियत
वीवो X200 सीरीज सभी मॉडल्स में AMOLED डिस्प्ले है। X200 में 6.67-इंच का डिस्प्ले है, जबकि X200 प्रो में 6.78 इंच और प्रो मिनी में 6.31-इंच का डिस्प्ले है। हर डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए प्रो और प्रो मिनी मॉडल में LTPO तकनीक इस्तेमाल की गई है, जो बेहतर बैटरी एफिफियंसी और फ्लूइड विजुअल के लिए डायनामिक रिफ्रेश रेट एडजस्टमेंट की अनुमति देता है।
तीनों मॉडल मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस हैं। वीवो X200 सीरीज में 16GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है, जबकि X200 प्रो अपने 1TB वेरिएंट में एडवांस्ड LPDDR5X अल्ट्रा प्रो रैम ऑप्शन प्रदान करता है, जो सैटेलाइट कम्युनिकेशन का भी सपोर्ट करता है।
हर मॉडल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT-818 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। प्रो मॉडल में 200 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस (3.7x जूम) मिलता है, जबकि X200 और प्रो मिनी मॉडल में 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो सेंसर (3x जूम) दिया गया है। तीनों मॉडल में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
X200 सीरीज के तीनों फोन में शक्तिशाली बैटरी लगी हैं। X200 में 5800 एमएएच, X200 प्रो में 6000 एमएएच और प्रो मिनी में 5700 एमएएच बैटरी मिलती है। हर फोन में तेज चार्जिंग के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जबकि प्रो और प्रो मिनी मॉडल में 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
X200 Pro की शुरुआती कीमत CNY 5,299 (करीब 62,000 रुपये) है। जबकि X200 Pro mini की शुरुआती कीमत CNY 4,699 (करीब 55,700 रुपये) है और X200 की शुरुआती कीमत CNY 4,300 (करीब 51,000 रुपये) है। यह कीमतें तीनों फोन के 12GB/256GB मॉडल के लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।