Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme p1 speed 5g first sale goes live tonight check price offers and features

Realme P1 Speed ​​5G की पहली सेल आज रात 12 बजे से, ऑफर में कीमत 15,999 रुपये

Realme P1 Speed ​​5G फोन की पहली सेल आज (20 अक्टूबर) रात 12 बजे से शुरू होने जा रही है। सेल में ऑफर्स के बाद, फोन 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। फोन में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

रियलमी ने हाल ही में Realme P1 Speed ​​5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। यह रियलमी का नया गेमिंग फोकस्ड P-सीरीज स्मार्टफोन है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी 5G चिपसेट से लैस है। फोन में हीट मैनेजमेंट के लिए 6050mm स्क्वायर स्टेनलेस स्टील वीसी कूलिंग एरिया है। इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन की पहली सेल आज (20 अक्टूबर) रात 12 बजे से शुरू होने जा रही है। सेल में ऑफर्स के बाद, फोन 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

realme p1 speed 5g

कीमत, ऑफर और सेल की डिटेल

अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Realme P1 Speed ​​5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये है जबकि 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये है। पहली सेल के तहत, फोन पर 2,000 रुपये का लीमिटेड कूपन डिस्काउंट मिल रहा है।

कूपन डिस्काउंट का लाभ लेकर 8GB वेरिएंट को 15,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट को 18,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकेगा। फोन को ब्रश्ड ब्लू और टेक्सचर्ड टाइटेनियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जैसा कि हम बता चुके हैं फोन की पहली सेल 20 अक्टूबर को रात 12:00 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में ₹14000 से कम में मिलेंगे ये दस 5G फोन, लिस्ट
realme p1 speed 5g first sale goes live

चलिए अब एक नजर डालते हैं Realme P1 Speed 5G की खासियत पर:

फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर चलता है। फोन में 6.67-इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सेल) डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 92.65 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें सेगमेंट लीडिंग 120 हर्ट्ज एमोलेड ईस्पोर्ट्स डिस्प्ले है। फोन का डिस्प्ले रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर के साथ आता है, जो गीले हाथों से चलाने पर भी तेजी से रिस्पॉन्स करता है।

फोन में 26GB तक रैम और 256GB स्टोरेज

फोन में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट है, जिसे 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें सेगमेंट का सबसे तेज चिपसेट है, जिसका AnTuTu स्कोर 750K है। फोन डायनामिक रैम फीचर के साथ, जिससे रैम को 26GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में इतने सस्ते मिलेंगे आईफोन, सैमसंग और मोटोरोला के फोन

सेगमेंट का सबसे बड़ा कूलिंग सिस्टम

कंपनी ने गेमिंग फोन के तौर पर लॉन्च किया है। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा 6050mm स्क्वायर एरिया वाला स्टील VC कूलिंग सिस्टम है। दावा किया गया है कि यह मल्टीपल गेम्स के लिए 90fps ऑफर करता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का AI कैमरा यूनिट है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

नए Realme P1 Speed ​​5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लॉनास, बाइदौ, गैलीलियो, QZSS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में मिलने वाले ऑनबोर्ड सेंसर्स में एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, फ्लिकर सेंसर और लाइट सेंसर शामिल हैं। सेफ्टी के लिए, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है।

सेगमेंट का सबसे पतला फोन जिसमें 5000mAh बैटरी

फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसका डाइमेंशन 161.7x74.7x7.6 एमएम और वजन 185 ग्राम है। कंपनी का कहना है कि फोन में सेगमेंट फर्स्ट जीटी मोड है, साथ ही यह सेगमेंट फर्स्ट TUV SUD लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेट के साथ आता है। यह सेगमेंट का सबसे पतला फोन है, जो बड़ी बैटरी के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें