शुरू हुई Vivo X200 सीरीज के सेल, मिल रहे जबर्दस्त ऑफर, 6 महीने 10 OTT ऐप भी फ्री
वीवो X200 सीरीज की सेल शुरू हो गई है। सेल में आप इन फोन को जबर्दस्त ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। फोन्स पर डिस्काउंट और कैशबैक भी दिया जा रहा है। इसके अलावा जियो यूजर्स को 6 महीने के लिए 10 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।
वीवो X200 सीरीज के फोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए थे। इस सीरीज में कंपनी दो फोन- Vivo X200 और Vivo X200 Pro ऑफर कर रही है। वीवो के ये दोनों फोन आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। वीवो X200 के 12जीबी रैम + 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये और 16जीबी + 256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये है। वीवो X200 Pro केवल 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 94,999 रुपये है। वीवो के इन फोन को आप वीवो इंडिया के ई-स्टोर, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट के साथ ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। पहली सेल में आप वीवो X200 सीरीज पर कई जबर्दस्त ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
6 महीने के लिए 10 ओटीटी ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन
कंपनी इस सीरीज पर 10 पर्सेंट तक का कैशबैक दे रही है। इसके अलावा आप चाहें, तो फोन को 10 पर्सेंट तक के V-Upgrade एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। जियो यूजर्स को कंपनी 6 महीने के लिए 10 ओटीटी ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके अलावा यूजर्स को 749 रुपये में 1 साल तक की एक्सटेंडेड वॉरंटी और 60 पर्सेंट तक का अश्यूर्ड कैशबैक भी दिया जा रहा है।
अगर आप V-Shield प्रोटेक्शन चाहते हैं, तो यह आपको 40 पर्सेंट तक की छूट पर मिल जाएगा। इतना ही नहीं, ये फोन 24 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदें जा सकते हैं। फोन्स की शुरुआती ईएमआई 2750 रुयये है। वीवो X200 सीरीज के फोन खरीदने वाले यूजर्स को Vivo TWS 3e 400 रुपये के डिस्काउंट के बाद 1499 रुपये में मिलेंगे।
वीवो X200 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो X200 में आपको 6.67 इंच का LTPS AMOLED और X200 Pro में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इनमें 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल दिया गया है। X200 सीरीज के फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आते हैं। प्रोसेसर के तौर पर इनमें आपको डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलेगा। इन फोन में कंपनी टेलिफोटो लेंस भी दे रही है। X200 का टेलिफोटो लेंस 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, X200 में 200 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। फोन्स का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। बैटरी की बात करें, तो X200 में कंपनी 5800mAh और X200 Pro में 6000mAh की बैटरी दे रही है। ये दोनों फोन 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं।
(Main Photo: gagadget)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।