Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon special deal offering rupees 2500 coupon discount on realme narzo 70 turbo 5g

Realme ने कराई यूजर्स की मौज, ₹2500 सस्ता हुआ 50MP कैमरा और 45W की फास्ट चार्जिंग वाला फोन

रियलमी नारजो 70 टर्बो 5G अमेजन की डील में 2500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। सेल में रियलमी के इस धांसू फोन पर बैंक डिस्काउंट और कैशबैक भी दिया जा रहा है। रियलमी का यह फोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 09:33 AM
share Share
Follow Us on

15 से 16 हजार रुपये बजट में नया फोन चाह रहे हैं, तो Realme Narzo 70 Turbo 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि अमेजन पर लाइव रियलमी ब्रैंड स्टोर की खास डील में यह डिवाइस बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,998 रुपये है। डील में यह फोन 2500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

कंपनी इस फोन पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको इस फोन पर अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Realme

रियलमी नारजो 70 टर्बो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। रेन वॉटर स्मार्ट टच वाले इस डिस्प्ले का पीत ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स तक का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको पांडा ग्लास भी मिलेगा। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के एआई मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

ये भी पढ़ें:₹7 हजार सस्ता हुआ रियलमी का धांसू फोन, मिलेगा 32MP का फ्रंट कैमरा, 120W चार्जिंग

रियलमी के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें