Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo x100s topping in antutu top 10 flagships smartphone of may 2024

परफॉर्मेंस के मामले में तूफान निकला यह वीवो फोन, AnTuTu टेस्ट में गाड़े झंडे; बना नंबर 1

अगर आप दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Vivo X100s एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन ने AnTuTu टेस्ट में झंडे गाड़ दिए हैं और अपनी तेजतर्रार परफॉर्मेंस के दम पर आईकू, ओप्पो और रेड मैजिक जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोन को भी पीछे छोड़ा दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 June 2024 11:09 AM
share Share

अगर आप दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Vivo X100s एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन ने AnTuTu टेस्ट में झंडे गाड़ दिए हैं और अपनी तेजतर्रार परफॉर्मेंस के दम पर आईकू, ओप्पो और रेड मैजिक जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोन को भी पीछे छोड़ा दिया है। दरअसल, AnTuTu ने मई के महीने के लिए अपने टॉप परफॉर्मेंस वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर हाल ही में रिलीज किया गया Vivo X100s है, जो मीडियाटेक के नए और बेहतर डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट के साथ आता है। दरअसल, यह चिप रेगुलर डाइमेंसिटी 9300 का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है और यह कई बेहतर AI कैपेबिलिटीज के साथ आता है, जिसमें गूगल का जेमिनी नैनो और मेटा का Llama 2 और 3 सहित अलग-अलग LLM के लिए सपोर्ट शामिल है।

AnTuTu बेंचमार्क टॉप फ्लैगशिप स्मार्टफोन (मई 2024)

AnTuTu Vivo X100s

1. Vivo X100s (MediaTek Dimensity 9300+) – 2,105,621

2. OPPO Find X7 (MediaTek Dimensity 9300) – 2,094,528

3. Red Magic 9 Pro+ (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) – 2,080,986

4. iQOO 12 (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) 2,079,919

5. Vivo X100 Pro (MediaTek Dimensity 9300) – 2,045,717

6. iQOO Neo 9S Pro (MediaTek Dimensity 9300+) – 2,043,384

7. Vivo X100s Pro (MediaTek Dimensity 9300+) – 2,043,218

8. Vivo X Fold 3 Pro (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) – 2,033,054

9. iQOO 12 Pro (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) – 2,024,909

10. Vivo X100 Ultra (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) – 2,024,787

ये भी पढ़ें:मई में इन 14 Smartphones का रहा दबदबा, लिस्ट में सबसे सस्ता ₹6999 का

दूसरे नंबर पर, हमारे पास डाइमेंसिटी 9300 वाला ओप्पो फाइंड एक्स7 है, और तीसरे नंबर पर, क्वालकॉम कैंप से पहली एंट्री, रेड मैजिक 9 प्रो+ है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप है। छठे नंबर पर एक दिलचस्प एंट्री iQOO Neo 9S Pro है। दिलचस्प इसलिए क्योंकि iQOO की नियो सीरीज के फोन आमतौर पर फ्लैगशिप मॉडल होने के बजाय मिड-रेंज गेमर्स के लिए होते हैं, लेकिन इस डिवाइस में डाइमेंसिटी 9300+ चिप शामिल होने से इसे लिस्ट में जगह मिली है।

इन सबके बावजूद, अप्रैल का चैंपियन, Asus ROG Phone 8 Pro, लिस्ट से गायब है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इन सभी फोन्स के स्कोर काफी करीब हैं, इसलिए इस महीने की रैंकिंग पिछले महीने से अलग दिख सकती है।

चलिए एक नजर डालते हैं Vivo X100s की कीमत और खासियत पर

AnTuTu Vivo X100s

वीवो ने कुछ समय पहले ही Vivo X100s को Vivo X100s Pro के साथ चीन में लॉन्च किया है। चीन में वीवो X100s की शुरुआती कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,999 (लगभग 46,100 रुपये) है, 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 50,800 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 54,200 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (लगभग 60,000 रुपये) है।

ये भी पढ़ें:₹6999 में वॉटर रेजिस्टेंट फोन लाया Moto, इसमें Dolby Atmos साउंड और 50MP कैमरा

Vivo X100s में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2800x1260 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन मीडियोटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर से लैस है। फोन ओरिजिनओस 4 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 64 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है।

सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में 5100 एमएएच बैटरी है, जो 100W वायर्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, वाईफाई 7, जीपीएस, ओटीजी, एनएफसी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें