Vivo के नए फोल्डेबल फोन में मिल सकते हैं 50MP के तीन कैमरे, बैटरी 6000mAh की, प्रोसेसर भी पावरफुल
वीवो अपने नए फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंंपनी के इस अपकमिंग फोन में आपको 6000mAh की बैटरी, 50MP के तीन कैमरे और स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
वीवो ने इसी साल चीन में अपने फोल्डेबल फोन्स - Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Vivo X Fold 4 है। इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीवो के इस नए फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स के साथ इसकी लॉन्च टाइमलाइन को लीक कर दिया है।
6000mAh बैटरी और IPX8 रेटिंग
टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट ऑफर कर सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें आपको 6000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। टिपस्टर की मानें तो यह फोन IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आएगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। इसमें एक फ्रंट और दूसरा इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए होगा।
फोटोग्राफी के लिए 50MP के तीन कैमरे
फोटोग्राफी के लिए वीवो X फोल्ड 4 में आपको 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें एक स्टैंडर्ड सेंसर के साथ एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 3x पेरिस्कोप लेंस हो सकता है। टिपस्टर ने बताया कि कंपनी इस फोन का केवल सिंगल वर्जन लॉन्च करेगी। फोन के लॉन्च के बारे में कहा जा रहा है कि यह अगले साल मार्केट में एंट्री करेगा।
कुछ हफ्तों पहले टिपस्टर स्मार्ट पिकाचू ने कहा था कि यह फोन साल 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार फोन को लॉन्च होने में देर सकती है और इसके लिए यूजर्स को साल 2025 की दूसरी तिमाही तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
(Photo: notebookcheck)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।