अगले हफ्ते इन स्मार्टफोन की होगी धमाकेदार एंट्री, लिस्ट में वीवो, ओप्पो और रियलमी भी, फीचर कमाल के
अगले हफ्ते मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। इन फोन की लिस्ट में रियलमी GT 7 प्रो, रेडमी K80 सीरीज और ओप्पो रेनो 13 सीरीज के साथ वीवो S20 सीरीज शामिल हैं। आइकू नियो 10 सीरीज भी अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है।
नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अगला हफ्ता आपके लिए बेहद खास होने वाला है। अगले हफ्ते मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। इन फोन की लिस्ट में रियलमी GT 7 प्रो, रेडमी K80 सीरीज और ओप्पो रेनो 13 सीरीज के साथ वीवो S20 सीरीज शामिल हैं। इतना ही नहीं, आइकू नियो 10 सीरीज भी अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है। इन अपकमिंग फोन्स में आपको 120W तक की फास्ट चार्जिंग, शानदार कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इन नए फोन्स के बारे में।
ओप्पो रेनो 13 सीरीज
ओप्पो रेनो 13 सीरीज के फोन 25 नवबंर को लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी इस सीरीज में दो फोन- रेनो 13 और रेनो 13 प्रो ऑफर करने वाली है। इन फोन में आपको 1.5K रेजॉलूशन के साख फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इन फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट देने वाली है। ओप्पो के नए फोन ColorOS 15 पर काम करेंगे। फोन में फोटोग्राफी के लिए कंपनी 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। सीरीज के बेस वेरिएंट में आपको 5600mAh और प्रो वेरिएंट में 5900mAh की बैटरी मिल सकती है। ये फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होंगे।
रियलमी GT 7 प्रो
रियलमी का यह फोन 26 नवंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर देने वाली है। फोन का डिस्प्ले 6.78 इंच का है। यह 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5800mAh की है और यह 120W की फास्ट चार्जिंक को सपोर्ट करती है।
रेडमी K80 सीरीज
रेडमी की इस अपकमिंग सीरीज में दो फोन- रेडमी K80 और रेडमी K80 प्रो आएंगे। इन्हें कंपनी चीन में 27 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। सीरीज के बेस वेरिएंट में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और प्रो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देने वाली है। दोनों फोन में आपको QHD+ डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। प्रो वेरिएंट में कंपनी 2.6x टेलिफोटो कैमरा भी देने वाली है। कंपनी के ये नए फोन IP68 रेटिंग वाले होंगे और इनमें कंपनी 120W वॉट की फास्ट चार्जिंग भी देने वाली है। सीरीज का प्रो वेरिएंट 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
वीवो S20 सीरीज
वीवो S20 और S20 प्रो की एंट्री 28 नवंबर को होने वाली है। कंपनी के ये फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएंगे। सीरीज के प्रो वेरिएंट में आपको डाइमेंसिटी 9300 प्लस और स्टैंडर्ड वर्जन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए प्रो वेरिएंट में कंपनी 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे देने वाली है। प्रो वेरिएंट की बैटरी 5500mAh और बेस वेरिएंट की बैटरी 6500mAh की होगी। कंपनी के ये नए फोन 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।
आइकू नियो 10 सीरीज
कंपनी इस सीरीज को चीन में 29 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में नियो 10 और नियो 10 प्रो स्मार्टफोन आएंगे। इनमें आपको LTPO फ्लैट OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। सीरीज के बेस वेरिएंट में कंपनी डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट और प्रो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 देने वाली है। फोन्स में ऑफर की जाने वाली बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।