Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo watch 3 launched with upto 16 days battery life

गोल एमोलेड डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच लाया वीवो, फुल चार्ज में 16 दिनों तक चलेगी

वीवो ने अपनी नई स्मार्टवॉच Vivo Watch 3 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। वॉच में 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 466x466 पिक्सेल है। यह ब्लूओएस पर काम करती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 01:42 PM
share Share

वीवो ने अपनी नई स्मार्टवॉच Vivo Watch 3 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। बता दें कि वीवो पहले ही इसे अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च कर चुका है। ग्लोबल वेरिएंट, जो वर्तमान में फिलीपींस में उपलब्ध है, चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट के समान डिजाइन के साथ आता है लेकिन इसमें बेहतर बैटरी लाइफ मिलती है। वॉच केवल 36 ग्राम वजनी है और इसमें रोटेटिंग क्राउन के साथ बड़े 3D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ एक स्टाइलिश डिजाइन मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

Vivo Watch 3 की खासियत

वॉच में 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 466x466 पिक्सेल है। यह ब्लूओएस पर काम करती है और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ एक सिंपल यूजर इंटरफेस प्रदान करती है।

vivo watch 3 smartwatch

वॉच में ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग का सपोर्ट मिल जाता है, जिसमें 8-चैनल हार्ट रेट और 16-चैनल ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग सहित मल्टी-चैनल मॉनिटरिंग शामिल है। यह वॉच स्ट्रेस लेवल की भी निगरानी करती है, शोर का पता लगाती है, और नींद को भी ट्रैक करती है। इसमें आराम करने में सहायता के लिए एक साइलेंट मोड भी मिलता है। फिटनेस के शौकीनों के लिए, इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में ₹28649 में मिलेगा फोल्डेबल फोन, इन चार मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट

कनेक्टिविटी के लिए, वीवो वॉच 3 में ब्लूटूथ कॉलिंग, म्यूजिक कंट्रोल और एनएफसी एक्सेस कार्ड सपोर्ट मिलता है। मोशन जेस्चर का इस्तेमाल कॉल का जवाब देने या अलार्म को साइलेंट करने के लिए किया जा सकता है। ब्लूटूथ मोड में बैटरी 16 दिनों तक चलती है, जिससे इसे लंबे समय तक बिना चार्ज किए ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

वॉच दो वेरिएंट में आती है। पहला लेदर स्ट्रैप के साथ मून व्हाइट वेरिएंट ही और इसकी कीमत PhP 14,999 (करीब 22,500 रुपये) है जबकि दूसरा रबर स्ट्रैप के साथ एस्टेरॉयड ब्लैक वेरिएंट है और इसकी कीमत PhP 13,999 (करीब 21,000 रुपये) है। यह वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें