Amazon Sale में ₹28649 में मिलेगा फोल्डेबल फोन, इन चार मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट
Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में टेक्नो का फ्लिप फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Flip 5G 28,649 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। देखें चार बेस्ट फोल्डेबल फोन डील्स
Amazon Great Indian Festival Sale 2024 सभी ग्राहकों के लिए 27 सितंबर से शुरू हो रही है और अमेजन ने टीज किया है कि सेल में स्मार्टफोन 40 फीसदी तक सस्ते मिलेंगे। अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में आपके लिए बहुत कुछ है। सेल में ऑफर का लाभ लेकर आप टेक्नो का मुड़ने वाला फोन 28,649 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। सेल में मोटोरोला और सैमसंग के फ्लिप फोल्डेबल फोन भी सस्ते दाम में मिल रहे हैं। चलिए एक नजर डालते हैं फ्लिप फोल्ड फोन पर मिल रही डील्स पर…
Tecno Phantom V Flip 5G
अमेजन ने खुलासा क दिया है कि अपकमिंग ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल 2024 में टेक्नो का फ्लिप फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Flip 5G ऑफर के बाद 28,649 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। इस कीमत में बैंक और कूपन ऑफर शामिल है। बता दें कि वर्तमान में यह फोन अमेजन पर 54,899 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच बैटरी है। फोन में डुअल एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 6.9 इंच का मेन और 1.32 इंच का कवर डिस्प्ले शामिल है। फोन डाइमेंसिटी 8050 5G प्रोसेसर के साथ आता है।
Motorola razr 40 Ultra
सेल में फोन ऑफर के बाद 42,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। फोन में 6.9 इंच का मेन pOLED डिस्प्ले और 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले है। फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। कवर स्क्रीन पर दो कैमरे हैं, जिसमें 12 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और OIS के साथ 13 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3800 एमएएच बैटरी है।
Motorola razr 50 ultra
सेल में फोन 79,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। फोन के साथ मोटो बड्स प्लस भी मुफ्त मिलेंगे। इसमें 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले और 4 इंच का कवर डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर है। फोन IPX8 अंडर वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आता है। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन सेंसर और 30x एआई सुपर जूम के साथ 50 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेलस का कैमरा है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच बैटरी है।
Samsung Galaxy Z Flip6 5G
सेल में फोन 94,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। फोन में Galaxy AI का सपोर्ट मिल जाता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल जाता है। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में फोन 68 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम प्रदान करता है। फोन IP48 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।