Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo V50 series ready to launch in India two models spotted in BIS listing

धांसू कैमरा वाले Vivo फोन लॉन्च को तैयार, BIS लिस्टिंग में दिखी Vivo V50 सीरीज

टेक ब्रैंड वीवो की ओर से दो नए स्मार्टफोन्स जल्द भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाए जा सकते हैं। कंपनी की Vivo V50 सीरीज को BIS लिस्टिंग में देखा गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो लंबे वक्त से स्मार्टफोन मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाता रहा है और अब नए डिवाइसेज लॉन्च करने को तैयार है। MySmartPrice की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि Vivo V50 सीरीज के डिवाइसेज BIS सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में दिखे हैं। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स वेबसाइट पर दिखे दो मॉडल्स में Vivo V50 और Vivo V50e शामिल हैं। इससे साफ है कि दोनों ही डिवाइसेज को भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा।

BIS सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से केवल Vivo V50e का मॉडल नंबर सामने आया है और इसे V2428 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। यही मॉडल नंबर इससे पहले EEC सर्टिफिकेशन में भी देखने को मिला था। इसके अलावा एक और मॉडल नंबर V2427 दूसरी NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखा है। इस डिवाइस का मार्केटिंग नाम Vivo V50 के तौर पर कन्फर्म हुआ है।

ये भी पढ़ें:नए साल में नया फोन खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, जरूरी टिप्स

चीन में लॉन्च S-लाइनअप का रीब्रैंडेड वर्जन

लिस्टिंग से नए डिवाइस के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस सामने नहीं आए हैं लेकिन इतना जरूर पता चला है कि यह फोन GSM/WCDMA, LTE/NR को सपोर्ट करेगा। इससे पहले देखने को मिला है कि भारत में लॉन्च होने वाले Vivo V-सीरीज स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च किए गए S-लाइनअप का रीवैंप्ड वर्जन हो सकते हैं और इस साल भी ऐसा ही हो सकता है। कंपनी चाइनीज मॉडल में चुनिंदा बदलाव करके रीब्रैंडेड वर्जन लॉन्च कर सकती है।

अगर ऐसा हुआ तो Vivo V50 सीरीज को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। नए डिवाइसेज की कीमत 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इन डिवाइसेज को साल 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:सही बजट में सही फोन की तलाश? ₹30 हजार से कम में ये रहीं टॉप-10 स्मार्टफोन डील्स

दो बजट फोन भी ला रही है टेक कंपनी

सामने आया है कि वीवो V50 सीरीज के डिवाइसेज के अलावा दो बजट फोन्स भी लॉन्च कर सकता है। नए डिवाइसेज Y29 और Y04 भी इससे पहले CQC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखे हैं। इन डिवाइसेज का मॉडल नंबर V2434 और V2430 सामने आया है। हालांकि, इन दोनों डिवाइसेज में 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। पहले Vivo Y29 5G में 44W फास्ट चार्जिंग और दूसरे Vivo Y04 में 15W चार्जिंग मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें