Poco के नए फोन मचाएंगे धूम, मिल सकता है 32MP तक का फ्रंट कैमरा, 120W तक की चार्जिंग
पोको F7 प्रो और F7 अल्ट्रा जल्द मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। लॉन्च से पहले इनके फीचर और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। कंपनी इन फोन में 32 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा और 120W तक की चार्जिंग दे सकती है।
पोको अपनी F सीरीज के नए फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इन नए फोन का नाम- Poco F7 Ultra और Poco F7 Pro है। कंपनी की तरफ से इन फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया गया है। इसी बीच इन अपकमिंग डिवाइसेज के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा गई है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के ये फोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा, 32 मेगापिक्सल तक के सेल्फी कैमरा और 120W तक की फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स से लैस हो सकते है। आइए डीटेल में जानते हैं कि लीक रिपोर्ट में पोको के नए डिवाइसेज के बारे में क्या जानकारी दी गई है।

पोको F7 अल्ट्रा
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 3200 x 1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन OIS कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का OIS टेलिफोटो लेंस और एक 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल हो सकता है।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5300mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 120W की वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करेगा। यह डिवाइस IP68 रेटिंग वाला हो सकता है।

पोको F7 प्रो
लीक के अनुसार पोको का यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है। यह फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिल सकता है।
फोन के रियर में कंपनी फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन OIS कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस ऑफर कर सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। यह डिवाइस 6000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करेगा।
(Main Image: Notebookcheck)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।