कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP सेल्फी कैमरा वाले फोन पर बंपर छूट, ₹4300 सस्ते में खरीदने का मौका
Flipkart पर चल रही Big Billion Days Sale के दौरान ग्राहकों को 50MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo V40e सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस में 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Big Billion Days Sale चल रही है और ग्राहक ढेरों प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। बजट सेगमेंट में कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo V40e फोन खरीदने का तगड़ा मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को मिडरेंज प्राइस पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे करीब 4000 रुपये से ज्यादा की छूट पर खरीदा जा सकता है। आइए इस डील के बारे में विस्तार से बताते हैं।
खास डील का फायदा ग्राहकों को लग्जरी डिजाइन वाले Vivo V40e पर मिल रहा है। इस फोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है। कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में यह डिवाइस दमदार है और इसमें IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलती है। डिवाइस में ऑरा लाइट पोट्रेट का विकल्प मिलता है और इसमें 50MP आई ऑटो-फोकस ग्रुप सेल्फी कैमरा जैसे ऑप्शंस दिए जा रहे हैं।
खास ऑफर के साथ खरीद सकते हैं डिवाइस
भारतीय मार्केट में Vivo V40e को भारतीय मार्केट में 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस पर किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 2900 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 1,450 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज भी चुनिंदा मॉडल्स पर ऑफर किया जा रहा है। इस तरह डिवाइस पर 4000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल सकती है।
पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू तय होती है। इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Vivo V40e के स्पेसिफिकेशंस
वीवो स्मार्टफोन में Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 मिलता है और 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए vivo V40e 5G में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी और 8MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो फोन में 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का फायदा भी दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।