50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo के नए स्मार्टफोन की पहली सेल, भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
वीवो V40 की सेल आज से शुरू हो गई है। पहली सेल में फोन बंपर डिस्काउंट और कैशबैक के साथ मिल रहा है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह फोन 80W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
वीवो V सीरीज के नए स्मार्टफोन- Vivo V40 की सेल आज से शुरू हो गई है। कंपनी का यह फोन तीन वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में आता है। फोन के 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 34,850 रुपये और 256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 36,850 रुपये है। वहीं, इसके 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 41,899 रुपये खर्च कर होंगे।
फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया है। फोन के टॉप-एंड वेरिएंट पर 4200 रुपये तक की छूट दी जा रही है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। वीवो का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- गंगेज ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में आता है।
वीवो V40 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1260x2800 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल सटोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, 5G, VoLTE, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C 2.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।