Hindi Newsऑटो न्यूज़zerodha co founder nikhil kamath and rhea chakraborty spotted on suzuki bike whose insurance was expired last year

18 लाख की बाइक का एक साल से नहीं कराया इंश्योरेंस, जीरोधा को-फाउंडर निखिल कामथ के यूजर्स ने खूब लिए मजे

निखिल कामथ को बॉलिवुड ऐक्टर रिया चक्रवर्ती के साथ बाइक पर देखा गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसी बीच एक यूजर ने यह पता लगा लिया कि कामथ की बाइक का इंश्योरेंस एक साल पहले ही एक्सपायर हो चुका है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 11:25 AM
share Share

जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ और बॉलिवुड ऐक्टर रिया चक्रवर्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कामथ Suzuki Intruder VZR 1800 ZL2 बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। कामथ इस दौरान जैकेट और शॉर्ट्स में थे। साथ ही उन्होंने फेस मास्क और हेल्मेट भी लगाया हुआ था। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स के खूब कॉमेंट आ रहे हैं। इनमें एक यूजर ने एक कदम आगे जाते हुए बाइक की नंबर प्लेट की डीटेल को सर्च लिया और पाया कि कामथ की बाइक का इंश्योरेंस पिछले साल ही एक्सपायर हो चुका है। इस बाइक का ऑन-रोड प्राइस करीब 18 लाख रुपये है।

जुलाई 2023 में एक्सपायर हुआ इंश्योरेंस
यूजर ने यह भी पता लगाया कि बाइक कामथ की खुद की है या उन्होंने इसे मुंबई में रेंट पर लिया है। यूजर के अनुसार कामथ ही इस सुजुकी बाइक के फर्स्ट ओनर हैं। इस जानकारी को पता लगाने के लिए X यूजर ने CarInfo ऐप का यूज किया। ऐप से मिली डीटेल के अनुसार कामथ की बाइक अप्रैल 2012 में बेंगलुरु में रजिस्टर हुई थी और इसका इंश्योरेंस जुलाई 2023 में एक्सपायर हो चुका है। मजेदार बात यह है कि यूजर ने कामथ को बाइक इंश्योरेंस को रीन्यू कराने की भी सलाह दे डाली।

1783 cc और 127bhp की पावर वाली बाइक
सुजुकी की Intruder VZR 1800 ZL2 कंपनी की इंट्रूडर सीरीज की एक पावरफुल बाइक है। कुछ मार्केट्स में इसे Intruder M1800R के नाम से भी जाना जाता है। भारत में इस सुजुकी के इस डिस्कंटिन्यू हुए मॉडल की कीमत (एक्स-शोरूम) 15.95 लाख रुपये से 16.45 लाख के बीच है। 1783 cc की यह बाइक 127bhp की पावर देती है।

ये भी पढ़ें:हुंडई ने इस कार का टैक्स माफ किया, ग्राहकों को पूरे ₹1.57 लाख की छूट

5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 209kmph की है। बताते चलें कि निखिल कामथ ने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकल साल 2010 में जीरोधा की शुरुआत की थी। इसके बाद निखिल कामथ देश के सबसे युवा बिल्यनेर (अरबपति) भी बने। 37 साल के कामथ ने साल 2020 में एसेट मैनेजमेंट कंपनी True Beacon की भी शुरुआत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें