Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo V30e with 50MP selfie camera and studio quality aura light launched in India know price and offers

इंतजार खत्म! आ गया स्टूडियो क्वॉलिटी लाइट और 50MP सेल्फी कैमरा वाला सबसे पतला फोन

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने भारतीय मार्केट में अपनी V-सीरीज का नया कैमरा फोन Vivo V30e लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 50MP सेल्फी कैमरा और स्टूडियो क्वॉलिटी ऑरा लाइट दी गई है। खास ऑफर्स का फायदा भी इस फोन पर मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 2 May 2024 01:22 PM
share Share

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने मई के पहले सप्ताह में ही अपनी V-सीरीज में एक पावरफुल कैमरा स्मार्टफोन पेश किया है। नए Vivo V30e को 5500mAh बैटरी वाले भारत के सबसे पतले फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है और इसके बैक पैनल पर ऑरा लाइट के साथ 50MP Sony IMX882 मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। यह फोन फ्रंट और बैक कैमरा दोनों से ही 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

नए डिवाइस को कंपनी बेहद स्टाइलिश डिजाइन के साथ लेकर आई है और इसमें अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन लग्जरी डिजाइन के साथ दो कलर ऑप्शंस- वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू में आया है। कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 29,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें:इस महीने आ रहे हैं ये धाकड़ 5G फोन, लिस्ट में Google से Samsung तक सब शामिल

खरीदने पर खास डिस्काउंट का फायदा

Vivo V30e की सेल भारतीय मार्केट में 9 मई, 2024 से शुरू होगी। इसे कंपनी वेबसाइट और पार्टनर रीटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और खास डिस्काउंट या ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। ऑफलाइन स्टोर्स पर ICICI, SBI, IndusInd, IDFC और अन्य बैंक कार्ड्स से भुगतान पर फ्लैट 10 प्रतिशत छूट मिल रही है।

ऑनलाइन यह फोन प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को HDFC बैंक और SBI बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की सीधी छूट मिल रही है। इसके अलावा चुनिंदा पार्टनर्स के साथ 12 महीने तक के लिए जीरो-डाउन पेमेंट के साथ भी Vivo V30e ऑर्डर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Flipkart पर शुरू हुई बिग सेविंग डेज सेल, इन स्मार्टफोन्स पर सबसे तगड़ी डील

ऐसे हैं Vivo V30e के स्पेसिफिकेशंस

नए स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। बेहद पतले 7.65mm फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। बैक पैनल पर 50MP OIS Sony IMX 882 प्राइमरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप स्टूडियो क्वॉलिटी ऑरा लाइट के साथ मिलता है। इसमें 50MP आई-ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है। Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर वाले फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

वीवो फोन Android 14 पर बेस्ड Fun Touch OS 14 के साथ आता है। कंपनी ने वादा किया है कि इसे तीन बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलके रहेंगे। इस डिवाइस की मैन्युफैक्चरिंग वीवो भारत में ग्रेटर नोएडा स्थित फैसेलिटी में ही करने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें