Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo V30 Pro 5G with 50MP selfie camera on special discount get 256GB model in 3000 rupees less

50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo फोन पर छूट, 256GB स्टोरेज मॉडल ₹3000 सस्ता

वीवो के प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo V30 Pro 5G को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से दिया जा रहा है। यह फोन 50MP ट्रिपल कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 08:04 PM
share Share

दमदार सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन अब जरूरत बन चुके हैं क्योंकि सेल्फी क्लिक करने से लेकर रील बनाने तक के लिए अच्छा फ्रंट कैमरा फोन में होना ही चाहिए। अब ग्राहकों को 50MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo V30 Pro 5G बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। इस फोन पर बैंक ऑफर के अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट भी विकल्प के तौर पर दिया जा रहा है।

वीवो के प्रीमियम स्मार्टफोन्स अपने दमदार कैमरा के चलते खूब पसंद किए जाते हैं और Vivo V30 Pro 5G में ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा सेटअप के अलावा Aura Light मिलती है, जिसके साथ दमदार पोट्रेट शॉट्स क्लिक किए जा सकते हैं। यह पिछले साल लॉन्च हुआ भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन है और इसकी मोटाई केवल 0.745cm है। साथ ही इसमें 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

 

ये भी पढ़ें:फोन के लिए खतरनाक है बारिश का सुहाना मौसम, ये गलतियां कीं तो होगा बड़ा नुकसान

इस ऑफर के साथ Vivo V30 Pro 5G पर छूट

ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Vivo V30 Pro 5G को 41,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और यह 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत है। इस फोन के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स के लिए भुगतान की स्थिति में 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और इसकी कीमत 38,999 रुपये रह जाएगी। Flipkart Axis Bank Card के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक मिल जाता है।

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को अधिकतम 36,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है, जो उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- अंडमान ब्लू और क्लासिक ब्लैक में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:सेल शुरू होने से पहले ही लाइव हो गईं टॉप-10 स्मार्टफोन डील, Amazon ने कर दी मौज

ऐसे हैं Vivo V30 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

वीवो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा HDR10+ सपोर्ट मिलता है। 2800nits की पीक ब्राइटनेस वाले डिस्प्ले के साथ इस फोन में Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 दिया गया है। Mediatek Dimensity 8200 (4nm) प्रोसेसर वाले इस फोन में IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस दी गई है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर 50MP मेन, 50MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP वाइड फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसकी 5000mAh बैटरी को 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और यह रिवर्स चार्जिंग फीचर भी ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें