Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo tws 3i budget earbuds launched with 50 hours battery life check details

दमदार साउंड वाले किफायती ईयरबड्स लाया वीवो, फुल चार्ज में 50 घंटे तक चलेगा, दिखने में भी जबर्दस्त

वीवो ने नए ईयरबड्स के तौर पर Vivo TWS 3i को लॉन्च किया है। नए ईयरबड्स लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं और दिखने में यह काफी हद तक Apple AirPods जैसे लगते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 04:20 PM
share Share

नए वीवो Y300 प्रो मिड रेंज स्मार्टफोन के साथ, ब्रांड ने वीवो TWS 3i ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे अपने किफायती ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स के तौर पर लॉन्च किया है, जो लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं और दिखने में यह काफी हद तक Apple AirPods जैसे लगते हैं। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला है स्टैंडर्ड और दूसरा है एक्सटेंडेड वर्जन। चलिए डिटेल में बताते हैं दोनों की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Vivo TWS 3iके बेसिक स्पेसिफिकेशन

एक्सटेंडेड वेरिएंट 50 घंटे तक चलेगा

जैसे कि हम बता चुके हैं वीवो के नए TWS 3i ईयरबड्स का डिजाइन Apple AirPods से मिलता जुलता है। ईयरबड्स में स्टेम डिजाइन और पेबल शेप का चार्जिंग केस मिलता है। वीवो के नए हियरेबल्स दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड में आते हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट में 45 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि एक्सटेंडेड वेरिएंट में 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा, दोनों मॉडल ज्यादातर मामलों में एक जैसे हैं। वीवो TWS 3i में डीपएक्स 3.0 स्टीरियो साउंड के साथ 10 एमएम डायनेमिक ड्राइवर लगे हैं।

यह ब्लूटूथ 5.3 के जरिए अपने पार्टनर डिवाइस से कनेक्ट होता है और AAC, SBC और LC3 जैसे कई ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करता है। ये मोबाइल गेमर्स के लिए भी बेहतरीन हैं क्योंकि यह लो लेटेंसी मोड को सपोर्ट करता है जो ऑडियो विजुअल डिले को घटाकर सिर्फ 55ms कर देता है। वीवो के नए वायरलेस इयरफोन डुअल डिवाइस कनेक्शन के सपोर्ट के साथ रिलीज किए गए हैं, जिससे दो कनेक्टेड डिवाइस के बीच ईजी स्विचिंग की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़े:AI फीचर वाले धांसू लैपटॉप लाया आसुस, कीमत 1 लाख रुपये से शुरू
Vivo TWS 3i

ईयरबड्स वॉटर रेजिस्टेंट भी

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर, स्टैंडर्ड वर्जन 10 घंटे का ऑडियो प्लेबैक प्रदान करता है, जबकि एक्सटेंडेड वर्जन 11 घंटे का प्लेबैक टाइम प्रदान करता है। ईयरबड्स के अन्य खास फीचर्स में IP54 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग, जोव वॉयस असिस्टेंट, AI नॉइज रिडक्शन और फाइंड माय हेडफोन सपोर्ट शामिल हैं।

अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

वीवो TWS 3i को केवल एक ही कलर ऑप्शन में उतारा गया है, जो कि व्हाइट है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 99 युआन (करीब 1100 रपये) है। जबकि, 50 घंटे की बैटरी लाइफ वाले एक्सटेंडेड वेरिएंट की कीमत 129 युआन (करीब 1500 रुपये) है। ईयरबड्स चीन में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए पहली बिक्री 10 सितंबर 2024 को शुरू होगी जबकि एक्सटेंडेड वेरिएंट की बिक्री 14 सितंबर से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें