AI फीचर वाले दो धांसू लैपटॉप लाया आसुस, कीमत 1 लाख रुपये से शुरू, दोनों में OLED डिस्प्ले
ASUS ने भारत में अपने ProArt PZ13 और Vivobook S15 OLED लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इन लैपटॉप में ARM आर्किटेक्चर पर बेस्ड नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स प्रोसेसर है।
ASUS ने भारत में अपने ProArt PZ13 और Vivobook S15 OLED लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इन लैपटॉप में ARM आर्किटेक्चर पर बेस्ड नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स प्रोसेसर है। इनमें CoPilot AI फीचर्स के लिए भी सपोर्ट दिया गया है, जो स्नैपड्रैगन चिप्स पर डेडिकेटेड एनपीयू से लैस है। इन लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये के करीब है। चलिए डिटेल में बताते हैं अलग-अलग लैपटॉप की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
नए आसुस वीवोबुक S15 OLED (S5507) लैपटॉप की कीमत 1,04,990 रुपये है जबकि आसुस प्रोआर्ट PZ13 (HT5306) लैपटॉप की कीमत 1,39,990 रुपये है। दोनों लैपटॉप को भारत में अमेजन, फ्लिपकार्ट, आसुस ई-शॉप और आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
ASUS ProArt PZ13 (HT5306) और Vivobook S15 OLED के स्पेसिफिकेशन
आसुस प्रोआर्ट PZ13 में 13.3 इंच का OLED डिस्प्ले है जो टचस्क्रीन इनपुट को सपोर्ट करता है और एक डिटैचेबल कीबोर्ड के साथ आता है। यह एक बेहद हल्का और पोर्टेबल 2-इन-1 लैपटॉप है जिसका वजन कीबोर्ड के बिना 0.85 किलोग्राम और कीबोर्ड के साथ 1.2 किलोग्राम है।
जबकि आसुस वीवोबुक S15, वीवोबुक लाइनअप का एक लीगेसी-ग्रेड लैपटॉप है। इसमें 3K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 15.6-इंच का OLED डिस्प्ले है। यह भी एक लाइटवेट लैपटॉप है जिसका वजन सिर्फ 1.42 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 15.9 मिमी है।
प्रोआर्ट लैपटॉप में नया क्वालकॉम स्नेपड्रैगन एक्स प्लस 8-कोर सीपीयू है, जबकि वीवोबुक में स्नेपड्रैगन एक्स एलीट 12-कोर और स्नेपड्रैगन एक्स प्लस 8-कोर प्रोसेसर दोनों ऑप्शन हैं। दोनों लैपटॉप CoPilot+ AI फीचर्स का सपोर्टन करते हैं। नीचे देखें अलग-अलग मॉडल की डिटेल...
ASUS ProArt PZ13 की खासियत
इसमें 13.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2880×1800 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स प्लस 8-कोर सीपीयू से लैस है, जिसे एड्रेनो जीपीयू और हेक्सागॉन एनपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 1TB PCIe जेन 4.0 NVMe M.2 एसएसडी स्टोरेज है। इसमें वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इसमें विंडोज हैलो के साथ 5 मेगापिक्सेल इंफ्रारेड और 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा मिलता है। इसमें दो यूएसबी 4 टाइप-सी पोर्ट और एक फुल साइट एसडी कार्ड रीडर मिलता है। इसमें डिटैचेबल मैग्नेटिक कीबोर्ड मिलता है। दमदार साउंड के लिए इसमें डोल्बी एटमॉस स्पीकर दिए गए हैं। इसमें 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 70Wh बैटरी है।
Vivobook S15 OLED की खासियत
इसमें 15.6 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2880×1620 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स प्लस 8-कोर सीपीयू और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स एलीट 12-कोर सीपीयू से लैस है, जिसे एड्रेनो जीपीयू और हेक्सागॉन एनपीयू 45TOPS के साथ जोड़ा गया है। इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 1TB PCIe जेन 4.0 NVMe M.2 एसएसडी स्टोरेज है। इसमें वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इसमें विंडोज हैलो के साथ इंफ्रारेड कैमरा मिलता है। इसमें दो यूएसबी 4 टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर, एक 3.5 एमएम कंबाइन हेडफोन जैक मिलता है। इसमें RGB बैकलाइट और आसुस एर्गोसेंस कीबोर्ड मिलता है। दमदार साउंड के लिए हरमन-कार्डोन सर्टिफाइड डोल्बी एटमॉस स्पीकर दिए गए हैं। इसमें 70Wh बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।