Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo t4x with 6500mah battery to launch in india in march price under rs 15k

6500mAh बैटरी, डायनामिक लाइट वाला धांसू फोन ला रहा वीवो, खुश कर देगी कीमत

Vivo T4x भारत में मार्च 2025 में लॉन्च होगा। हालांकि, अभी सटीक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। यह भी पता चला है कि Vivo T4x में 6500mAh की बैटरी होगी, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ी बताई जा रही है। इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की संभावना है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
6500mAh बैटरी, डायनामिक लाइट वाला धांसू फोन ला रहा वीवो, खुश कर देगी कीमत

लंबी बैटरी लाइफ के लिए बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो जल्द ही भारत में अपनी नई T4 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, सीरीज में शामिल, वीवो T4X की लॉन्च डिटेल सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज को खासतौर से ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है कम बजट में पावरफुल फोन चाहते हैं। आधिकारिक लॉन्च से पहले, सीरीज में शामिल, वीवो T4X की लॉन्च डिटेल सामने आ गई है। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास होगा, चलिए डिटेल में बताते हैं...

Vivo T4x की लॉन्च टाइमलाइन

मायस्मार्टप्राइस ने इंडस्ट्री सोर्स का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि Vivo T4x भारत में मार्च 2025 में लॉन्च होगा। हालांकि, अभी सटीक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। यह भी पता चला है कि Vivo T4x में 6500mAh की बैटरी होगी, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ी बताई जा रही है। बता दें कि मौजूदा मॉडल यानी Vivo T3x में 6000mAh की बैटरी है। अपने पिछले मॉडल की तरह, इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:90 इंच की स्क्रीन बनाएगा यह छोटू डिवाइस, घर में मिलेगा थिएटर का मजा, कीमत इतनी

हमारे सूत्र ने यह भी बताया है कि यह नया फोन दो यूनिक कलर ऑप्शन्स में आएगा, जिसका नाम है, प्रोंटो पर्पल और मरीन ब्लू। डिजाइन की बात करें तो, फोन में एक नई डायनामिक लाइट शामिल होगी, जो नोटिफिकेशन मिलने पर एक फन एलिमेंट जोड़ेगी।

इसके अलावा, डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फोन के कुछ ऑफिशियल टिजर सामने आएं, जिससे इसकी और ज्यादा डिटेल मिलेगी।

ये भी पढ़ें:गजब का ब्रॉडबैंड, पूरे सालभर मिलेगी 100Mbps स्पीड, ढेर सारे OTT, इंस्टॉलेशन फ्री

पुराने Vivo T3x की कीमत और खासियत

यह फोन पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए Vivo T3x का सक्सेसर होगा। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एलसीडी स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6000mAh बैटरी है। इसकी कीमत 12,499 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें