Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़zebronics ust projector zeb pixaplay pro 500 launched offer 90 inch screen

90 इंच की स्क्रीन बनाएगा यह छोटू डिवाइस, घर में मिलेगा थिएटर का मजा, इतनी है कीमत

जेब्रोनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रोजेक्टर के तौर पर Zeb Pixa Play Pro 500 को लॉन्ट किया है। दावा किया जा रहा है कि यह इंडियन ब्रांड द्वारा लॉन्च किया गया पहला अल्ट्रा शॉर्ट थ्रो (UST) प्रोजेक्टर है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
90 इंच की स्क्रीन बनाएगा यह छोटू डिवाइस, घर में मिलेगा थिएटर का मजा, इतनी है कीमत

अगर आप भी अपने में सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस लेने के लिए प्रोजेक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं। जेब्रोनिक्स का नया प्रोजेक्टर आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। जेब्रोनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रोजेक्टर के तौर पर Zeb Pixa Play Pro 500 को लॉन्ट किया है। दावा किया जा रहा है कि यह इंडियन ब्रांड द्वारा लॉन्च किया गया पहला अल्ट्रा शॉर्ट थ्रो (UST) प्रोजेक्टर है। खास बात यह है इसे कहीं दूर टांगने की या दूर रखने की जरूरत नहीं है। जिसे दीवार पर आप बड़ी स्क्रीन बनाना चाहते हैं, बस इसे उसके पास रख दीजिए, क्योंकि यह ऊपर की तरफ प्रोजेक्शन करता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं…

zeb pixaplay pro 500
ये भी पढ़ें:गजब का ब्रॉडबैंड, पूरे सालभर मिलेगी 100Mbps स्पीड, ढेर सारे OTT, इंस्टॉलेशन फ्री

90 इंच की स्क्रीन बनाएगा डिवाइस

यह डिवाइस दिखने में छोटा है लेकिन 90 इंच तक की स्क्रीन बना सकता है। दीवार से करीब 40 सेमी दूर रखकर इस प्रोजेक्टर से 90 इंच तक की स्क्रीन बनाई जा सकती है। यह प्रोजेक्टर 12500 लुमेन ब्राइटनेस और फुल एचडी 1080p नेटिव रिजॉल्यूशन के साथ और कंपनी का कहना है कि यह रिच, वाइब्रेंट कलर्स के साथ क्रिस्टल-क्लियर विजुअल प्रदान करता है। इसे यूज करना भी आसान है। इसे कहीं टांगने की जरूरत नहीं पड़ती, बस दीवार के पास रखिए और बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट देखने का मजा लीजिए। कंपनी का कहना है कि यह यूएसटी प्रोजेक्टर छोटी जगहों को भी सिनेमैटिक एक्सपीरियंस में बदल देता है।

zeb pixaplay pro 500
ये भी पढ़ें:पूरे 336 दिन चलेगा जियो का यह प्लान, कीमत 900 रुपये से कम, इसमें डेटा और SMS भी

स्पीकर में बिल्ट-इन स्पीकर्स भी

इस प्रोजेक्टर को ढेर सारे कनेक्टिविटी के ऑप्शन भी मिल जाते हैं। यह ब्लूटूथ वर्जन 5.0, डुअल यूएसबी, एचडीएमआई और औक्स आउटपुट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ आता है। इसे गेमिंग कंसोल से लेकर अपने स्ट्रीमिंग डिवाइस तक सभी से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें मीराकास्ट और iOS स्क्रीन कास्टिंग का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर्स भी लगे हैं, यानी अलग से स्पीकर खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, सांडड को बढ़ाने के लिए इसमें अलग से स्पीकर जोड़े जा सकते हैं। इसमें एयर माउस का भी सपोर्ट मिलता है।

zeb pixaplay pro 500

कीमत और उपलब्धता

कंपनी का कहना है कि नए जेब-पिक्सा प्ले प्रो 500 प्रोजेक्टर को मूवी लवर्स, गेमर्स और उन सभी लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो बड़ी स्क्रीन को घर लाना चाहते हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर यह 69,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें