Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo s20 pro spotted on 3c certification launch expected soon key specifications revealed by tipster

धूम मचाने आ रहा Vivo S सीरीज का नया फोन, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, कैमरा भी धांसू

वीवो S20 प्रो जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन को 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। साथ ही एक टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन के खास फीचर्स को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 10:13 AM
share Share

वीवो (Vivo) मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Vivo S20 Pro को लॉन्च करने वाला है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। बीते दिनों टिपस्टर स्मार्ट पिकाचू ने वीबो पोस्ट में कहा था कि यह फोन इस महीने के आखिर में मार्केट में एंट्री कर सकता है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग फोन के खास फीचर्स को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। लीक में टिपस्टर ने एक नए वीवो फोन का जिक्र किया है।

मॉडल नंबर V2430A वाले इस फोन को हाल में 3C ने सर्टिफाइ किया है। टिप्सटर के अनुसार यह फोन वीवो S20 प्रो है। 3C सर्टिफिकेशन में केवल यह बताया गया है कि फोन एक 5G डिवाइस है। वहीं, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस फोन के डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर के बारे में डीटेल्स को शेयर किया है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट दे सकती है। डीसीएस के अनुसार फोन में आपको 6.67 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। 1.5K रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले एक जैसे डेप्थ और क्वॉड कर्व्ड डिजाइन वाला होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रही है। इसके अलावा फोन के रियर में आपको 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:7200 रुपये से कम में खरीदें 50MP के मेन कैमरा वाले फोन, 13 नवंबर तक जबर्दस्त डील

वीवो का यह फोन बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। यह कितने mAh की होगी इस बारे में टिपस्टर ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, 3C सर्टिफिकेशन से यह जरूर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। लीक में यह भी कहा गया है कि फोन थिन बॉडी डिजाइन वाला होगा। इससे यह माना जा रहा है कि फोन दिखने में काफी स्लीक हो सकता है।

(Photo: Vopmart)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें