Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart big bachat days sale smartphone deals under rupees 7200

7200 रुपये से कम में खरीदें 50MP के मेन कैमरा वाले फोन, 13 नवंबर तक जबर्दस्त डील

यहां हम आपको फ्लिपकार्ट बिग डेज सेल में मिल रहे दो बेहद सस्ते स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। 50MP के मेन लेंस वाले इन फोन को आप इस सेल में 7200 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। इन डिवाइसेज पर शानदार कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 08:51 AM
share Share

दशहरा और दिवाली सेल में बेस्ट ऑफर्स के साथ स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सेल्स के खत्म होने के बाद बिग बचत डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है। 7 नवंबर को शुरू हुई यह सेल 13 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अगर आपका बजट कम है, तो भी इस सेल में ऑप्शन्स की कमी नहीं है। यहां हम आपको फ्लिपकार्ट बिग डेज सेल में मिल रहे दो बेहद सस्ते स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस वाले इन फोन को आप इस सेल में 7200 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। सेल में आप इन डिवाइस को शानदार कैशबैक के साथ भी ऑर्डर कर सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के बारे में।

रेडमी 13C
4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7199 रुपये है। सेल में फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। आप इस फोन को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास भी दे रही है।

यह फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

पोको C65
4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6999 रुपये है। सेल में यह फोन भी 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ मिल रहा है। इस कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह फोन 247 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप चैटिंग के लिए आया बड़े काम का फीचर, iOS यूजर्स की हो गई मौज

फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल और एक एआई लेंस शामिल है। फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें