6500mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा, यूनिक डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुए Vivo के दो नए फोन
Vivo S20 & Vivo S20 Pro Launched: वीवो के नए फ्लैगशिप फोन Vivo S20 और Vivo S20 Pro दमदार फीचर्स के साथ पेश हो गए हैं। ये वीवो की 'एस' सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें पेरिस्कोप-टेलीफोटो लेंस होगा।
Vivo S20 & Vivo S20 Pro Launched: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने S सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। वीवो के नए फ्लैगशिप फोन Vivo S20 और Vivo S20 Pro दमदार फीचर्स के साथ चीन में पेश हो गए हैं। S20 में एक फ्लैट स्क्रीन है और S20 Pro में एक क्वाड कर्व्ड स्क्रीन है। वहीं दोनों फोन में 50MP का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा है। कंपनी का दावा है कि AnTuTu स्कोर 2.25 मिलियन प्वाइंट तक है। वहीं बैटरी की बात करें तो Vivo S20 में 6500mAh और Vivo S20 Pro में 5500mAh की बैटरी है। वीवो एस20 प्रो वीवो की 'एस' सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें पेरिस्कोप-टेलीफोटो लेंस होगा। दूसरी ओर, वीवो एस20 में अब तक के किसी भी वीवो स्मार्टफोन की तुलना में सबसे बड़ी बैटरी है। डिटेल में जानिए दोनों फोन के बारे में:
Vivo S20 सीरीज की कीमत
चीन में Vivo S20 के बेस 8GB/256GB मॉडल की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,800 रुपये) से शुरू होती है। इसके अलावा Vivo S20 Pro के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,650 रुपये) से शुरू होती है। वीवो एस20 को फीनिक्स फेदर गोल्ड, पर्पल एयर फ्रॉम द ईस्ट और पाइन स्मोक इंक शेड्स में पेश किया गया है। दूसरी ओर, वीवो एस20 प्रो फीनिक्स फेदर गोल्ड, जेड ड्यू व्हाइट और पाइन स्मोक इंक कलर ऑप्शन में आता है। वीवो एस20 सीरीज 2025 की पहली तिमाही में वीवो वी50 सीरीज के रूप में भारत में अपनी शुरुआत करेगी।
Vivo S20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वीवो एस20 प्रो 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ SoC प्रोसेसर के साथ है जिसमें 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है। वीवो एस20 प्रो में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500 एमएएच की बैटरी है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 15 पर आधारित ओरिजिनओएस 5 पर चलता है।
Vivo S20 Pro में 6.67-इंच 1.5K (2800 × 1260 पिक्सल) Q10 कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। इसके अलावा, स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट है। S20 प्रो में 50MP Sony IMX921 प्राथमिक सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। वीवो एस20 प्रो में 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP Sony IMX882 पेरीसोपे-टेलीफोटो यूनिट भी है। सामने की तरफ, Vivo S20 Pro में f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग भी है।
Vivo S20 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वीवो एस20 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप है जिसमें 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है। Vivo S20 में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500 एमएएच की बड़ी बैटरी है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 15 पर आधारित ओरिजिनओएस 5 पर चलता है। Vivo S20 Pro में HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.67-इंच 1.5K (2800 × 1260 पिक्सल) फ्लैट OLED डिस्प्ले है। इसके अलावा, स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट है। फोन में 50MP प्राथमिक सेंसर और 'प्रो' मॉडल के समान 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP सेल्फी कैमरा है। Vivo S20 में स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर भी है। फोन में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।