11,000 रुपये में लॉन्च हुआ Vivo का RGB नोटिफिकेशन लाइट, 5500mAh बैटरी, 90Hz डिस्प्ले वाला फोन
Vivo ने Y-सीरीज के तहत एक नया फोन लॉन्च किया है। यह फोन बजट सेगमेंट में आता है। Vivo Y19s में 90Hz स्क्रीन, एक बड़ी बैटरी और नई RGB नोटिफिकेशन लाइट है जो फोन को अलग बनाती है। ग्लॉसी ब्लैक, पर्ल स्लिवर और ग्लेशियर ब्लू कलर में फोन को खरीद सकते हैं।
Vivo ने Vivo Y19s नाम से एक नया Y-सीरीज फोन लॉन्च किया है। यह फोन बजट सेगमेंट में आता है। इस फोन में Unisoc प्रोसेसर है। Vivo Y19s को कंपनी ने अभी थाईलैंड में लॉन्च किया है। वीवो के इस फोन की खास बात इसमें मिलने वाली 90Hz स्क्रीन, एक बड़ी बैटरी और नई RGB नोटिफिकेशन लाइट है। इन लाइट्स को आप अलग-अलग ऐप के हिसाब से सेट कर पाएंगे जिससे आसानी से पता चल सकेगा की किस ऐप में नोटिफिकेशन आ रहे हैं। आइए आपको Vivo Y19s से जुड़ी हर जरूरी डिटेल के बारे में:
Vivo Y19s की कीमत
थाईलैंड में Vivo Y19s के 4GB रैम +128GB वैरिएंट की कीमत $130 (लगभग 10,965 रुपये) है। वहीं इसके 6GB रैम +128GB स्टोरेज संस्करण की कीमत $145 (लगभग 12,231रुपये) है) है। खरीदार ग्लॉसी ब्लैक, पर्ल स्लिवर और ग्लेशियर ब्लू कलर में फोन को खरीद सकते हैं।
Vivo Y19s के फीचर्स
Vivo Y19s में 6.68-इंच का LCD पैनल है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। आउटडोर में स्क्रीन साफ़ दिख सके इसके लिए फोन में 1,000nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo Y19s में एक वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल है जिसमें डुअल-एलईडी फ्लैश, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। हुड के तहत, Vivo Y19s में Unisoc T612 चिपसेट, 6 जीबी तक LPDDR4x रैम और 15W रैपिड चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है। फोन में 6 जीबी तक वर्चुअल रैम और अधिक स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है।
Vivo Y19s फनटच OS 14-आधारित एंड्रॉयड 14 के साथ प्रीलोडेड आता है। फोन में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल स्पीकर, एक यूएसबी-सी पोर्ट, डुअल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।