Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo confirms y300 5g india launch by sharing a teaser on x

Vivo Y300 5G जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म, मिल सकता है 32MP का सेल्फी कैमरा

Vivo Y300 5G का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने इस फोन के इंडिया लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने अपने X अकाउंट से एक पोस्ट करके फोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया है। फोन की सेल इस महीने के आखिर में शुरू हो सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 08:16 PM
share Share

Vivo Y300 5G का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने इस फोन के इंडिया लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने अपने X अकाउंट से इस पोस्ट करके फोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन इस महीने के आखिर तक भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। वीवो का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y200 के अपग्रेड के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन का डिजाइन वीवो V40 लाइट की तरह टाइटेनियम इंस्पायर्ड हो सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन टाइटेनियम सिल्वर, एमरल्ड ग्रीन और फैंटम पर्पल में आ सकता है। लीक्स के अनुसार वीवो का यह फोन 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश (एआई ऑरा लाइट) के साथ दो कैमरे दे सकती है।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस फोन में 8जीबी रैम ऑफर कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें:वनप्लस की वेबसाइट पर गजब ऑफर, सस्ता हुआ 100W की फास्ट चार्जिंग वाला 5G फोन

वीवो Y18t हुआ भारत में लॉन्च
वीवो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y18t को लॉन्च कर दिया है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 9,499 रुपये है। फोन सेल के लिए वीवो इंडिया के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

(Photo: smartprix)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें