Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus nord 4 available with instant discount on company estore know offer details

OnePlus की वेबसाइट पर गजब ऑफर, सस्ता हुआ 100W की फास्ट चार्जिंग वाला 5G फोन

वनप्लस की वेबसाइट पर आपके लिए धाकड़ डील है। यह धमाकेदार ऑफर OnePlus Nord 4 पर दिया जा रहा है। डील में आप इस फोन को 1 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इस धांसू डील के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on

वनप्लस के फैन हैं और डिस्काउंट ऑफर के साथ एक शानदार फोन खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर आपके लिए धाकड़ डील है। यह धमाकेदार ऑफर OnePlus Nord 4 पर दिया जा रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 29,999 रुपये है। वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोन 1 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। यह डिस्काउंट ऑफर आरबीएल और फेडेरल बैंक के कस्टमर्स के लिए है। खास बात है कि JioPlus पोस्टपेड यूजर्स इस फोन के साथ 2250 रुपये के बेनिफिट मिलेंगे।

वनप्लस नॉर्ड 4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2772x1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2150 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और और 256जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 ऑफर कर रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:फोटो, वीडियो सेंड करने के लिए वॉट्सऐप का नया फीचर, कमाल का है अपडेटेड इंटरफेस

ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.1 पर काम करता है। कंपनी इस फोन को 4 साल तक ऐंड्रॉयड अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच देगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। फोन तीन कलर ऑप्शन- मर्क्यूरियल सिल्वर, ओआसिस ग्रीन और ऑब्सीडियन मिडनाइट में आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें