Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo 5G smartphone under 10000 rupees after special discount and bank offer

₹10 हजार से कम में Vivo का 5G स्मार्टफोन खरीदने का मौका, लिमिटेड टाइम डील

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर खास डिस्काउंट के चलते ग्राहकों को Vivo का 5G फोन Vivo T3 Lite 5G सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसे 10 हजार रुपये से भी कम में ऑर्डर किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 11:25 AM
share Share
Follow Us on

नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं लेकिन बजट कम है, तब भी 5G फोन खरीदने में समझदारी है। Jio और Airtel की ओर से अनलिमिटेड 5G का फायदा चुनिंदा सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए उनके पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है। अच्छी बात यह है कि वीवो का सबसे सस्ता 5G फोन Vivo T3 Lite 5G ग्राहकों को 10 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Black Friday Sale चल रही है, जिसमें खास ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है। इस दौरान Vivo T3 Lite 5G को 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसपर मिल रहे बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रह जाती है। इसपर बड़े एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी मिल रहा है और आप मौजूदा 4G फोन अपग्रेड कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:शाओमी के लेटेस्ट 5G फोन में नहीं चलेगा Airtel का 5G, खरीदना भारी ना पड़ जाए

Vivo T3 Lite 5G पर ऑफर्स

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Vivo T3 Lite 5G के बेस वेरियंट को 10,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके लिए किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान करने पर ग्राहकों को 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह फोन केवल 9,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज भी कर सकते हैं।

पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 7,150 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- वाइब्रेंट ग्रीन और मजेस्टिक ब्लैक में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में 16GB रैम और Qualcomm प्रोसेसर वाला Vivo 5G फोन, खास ऑफर्स

ऐसे हैं Vivo T3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

वीवो स्मार्टफोन के में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 840nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें अच्छी परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है और Android 14 पर बेस्ड FunTouch 14 दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP मेन और 2MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा मिलता है। इसमें 8MP सेल्फी कैमरा के अलावा 15W चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें