Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vi offering most affordable jiohotstar plan than jio and airtel know details

जियो, एयरटेल छूटे पीछे, यह कंपनी दे रही JioHotstar वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत मात्र ₹151

वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को बेहद कम कीमत में जियो हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन वाला प्लान ऑफर कर रहा है। प्लान्स की शुरुआती कीमत मात्र 151 रुपये है। वोडा का जियो हॉटस्टार वाला प्लान एयरटेल और जियो से काफी सस्ता है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on
जियो, एयरटेल छूटे पीछे, यह कंपनी दे रही JioHotstar वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत मात्र ₹151

JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाले किफायती प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास आपके लिए तगड़े ऑप्शन हैं। सबसे खास बात है कि वोडा के प्लान जियो और एयरटेल के मुकाबले बेहद सस्ते हैं। वोडा अपने यूजर्स को 500 रुपये से कम में जियो हॉटस्टार के ऐक्सेस वाले धांसू प्लान ऑफर कर रहा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाला सबसे सस्ता प्लान 151 रुपये का है। जियो की बात करें, तो कंपनी जियो हॉटस्टार ऐक्सेस वाला केवल एक प्लान ही ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत 949 रुपये है। वहीं, एयरटेल का जियो हॉटस्टार वाला सबसे सस्ता प्लान 398 रुपये का है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

वोडा के जियो हॉटस्टार वाले सस्ते प्लान

वोडाफोन-आइडिया का जियो हॉटस्टार वाला सबसे सस्ता प्लान 151 रुपये का है। यह एक डेटा प्लान है। इसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी और इंटरनेट यूज करने के लिए 4जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी के पोर्टफोलियो में 169 रुपये वाला भी एक प्लान है, जो जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन देता है। इसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी और टोटल 8जीबी डेटा मिलेगा। ये दोनों प्लान तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार का ऐक्सेस देते हैं। इनमें आपको फ्री कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलेगा।

इन दोनों के अलावा कंपनी 469 रुपये वाले प्लान में भी तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस दे रही है। यह प्लान हर दिन 2.5जीबी डेटा देता है। इसमें आपको रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।

जियो के पास जियो हॉटस्टार वाला केवल एक प्लान

जियो अपने यूजर्स को 949 रुपये वाले प्लान में जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस दे रहा है। यह तीन महीने के लिए वैलिड है। जियो का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें हर दिन 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। कंपनी इस प्लान में जियो टीवी का ऐक्सेस भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:सैमसंग, मोटो और गूगल के फोन हुए ₹5250 तक सस्ते, iPhone 16 पर भी तगड़ी छूट

एयरटेल का जियो हॉटस्टार वाला सबसे सस्ता प्लान

जियो हॉटस्टार वाला एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 398 रुपये है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। यह डेली 2जीबी डेटा देता है। कंपनी के 5G नेटवर्क वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है।

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें