Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart omg sale best deals on samsung motorola apple and google smartphones

Samsung, मोटोरोला और गूगल के फोन हुए 5250 रुपये तक सस्ते, iPhone 16 पर भी तगड़ी छूट

19 फरवरी तक चलने वाली इस धमादेकार सेल में मोटोरोला, सैमसंग और गूगल के स्मार्टफोन्स साथ iPhone 16 भी बेस्ट डील में मिल रहा है। सेल में आप इन डिवाइसेज को 5250 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 07:26 AM
share Share
Follow Us on
Samsung, मोटोरोला और गूगल के फोन हुए 5250 रुपये तक सस्ते, iPhone 16 पर भी तगड़ी छूट

तगड़े फीचर्स वाला प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर चल रही OMG सेल को आप मिस नहीं कर सकते हैं। 19 फरवरी तक चलने वाली इस धमादेकार सेल में मोटोरोला, सैमसंग और गूगल के स्मार्टफोन्स साथ iPhone 16 भी बेस्ट डील में मिल रहा है। सेल में आप इन डिवाइसेज को 5250 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इन फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

1. Motorola Edge 50 Ultra 5G

12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 49,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 5250 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन पर 31,200 रपुये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर काम करता है।

फ्लिपकार्ट सेल

2. SAMSUNG Galaxy S23 5G

8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 49,999 रुपये है। ओएमजी सेल में आप इसे 750 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है। फोन को आप एक्सचेंज ऑफर में 26,200 रुपये तक के अडिशनल डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.1 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 3900mAh की है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है।

3. Google Pixel 8

फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 52,999 रुपये का है। सेल में आप इसे 3 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को 5 पर्सेंट का कैशैबक दिया जा रहा है। यह फोन 31,050 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है। गूगल का यह फोन 6.2 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 10.5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। यह फोन 4575mAh की बैटरी से लैस है।

फ्लिपकार्ट सेल
ये भी पढ़ें:धूम मचाएंगे रियलमी के दो नए फोन, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, बैटरी 7000mAh की

4. Apple iPhone 16

फोन का 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला अल्ट्रामरीन कलर वेरिएंट 69,999 रुपये है। सेल में आप इसे 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। कंपनी इस फोन पर 38,150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फीचर्स की जहां तक बात है, तो इस फोन में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

(Main Image: XDA Developer)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें