Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vi offering 5gb extra data in affordable prepaid plans

सस्ते प्रीपेड प्लान्स में 5GB ज्यादा डेटा फ्री, 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग भी

वोडा के ये प्लान 84 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनमें आपको रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी बिना किसी अडिशनल चार्ज 5जीबी एक्सट्रा डेटा दे रही है। एक्सट्रा डेटा तीन दिन के लिए वैलिड रहेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 08:38 PM
share Share

किफायती दाम में बेस्ट बेनिफिट वाले रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो वोडाफोन-आइडिया के पास आपके लिए तीन जबर्दस्त ऑप्शन मौजूद हैं। हम बात कर रहे हैं, वोडाफोन-आइडिया के 349 रुपये, 579 रुपये और 859 रुपये वाले प्लान की। कंपनी के ये प्लान 84 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लान में आपको हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। खास बात है कि प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी बिना किसी अडिशनल चार्ज 5जीबी एक्सट्रा डेटा दे रही है। एक्सट्रा डेटा तीन दिन के लिए वैलिड रहेगा। इसके अलावा प्लान में आपको फ्री कॉलिंग के साथ कई और बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

वोडाफोन-आइडिया का 349 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 28 दिन तक चलता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान 5जीबी एक्सट्रा डेटा के साथ आता है। इस एक्सट्रा डेटा को आपको 3 दिन के अंदर यूज करना होगा। प्लान में कंपनी बिंज ऑल नाइट बेनिफिट भी दे रही है। इसमें आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का ऐक्सेस मिलेगा। सब्सक्राइबर को इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स बेनिफिट भी मिलेगा। डेली 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

वोडाफोन-आइडिया का 349 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। प्लान में आपको हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी इस प्लान में भी 3 दिन के लिए बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 5जीबी ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है। बिंज ऑल नाइट बेनिफिट से आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान में आपको वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स भी मिलेगा। डेटा डिलाइट्स में कंपनी यूजर्स को बिना किसी एक्सट्रा कॉस्ट हर महीने 2जीबी तक बैकअप डेटा देती है।

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन लवर्स के लिए स्पेशल होगा नवंबर का महीना, लॉन्च होंगे ये धांसू फोन

वोडाफोन-आइडिया का 859 रुपये वाला प्लान
84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी तीन दिन के लिए 5जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री दे रही है। बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी आपको बिंज ऑल नाइट बेनिफिट मिलेगा। यह प्लान भी हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। प्लान में आपको वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स बेनिफिट भी मिलेगा।

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें