स्मार्टफोन लवर्स के लिए स्पेशल होगा नवंबर का महीना, लॉन्च होंगे ये धांसू फोन, मिलेंगे कमाल के फीचर
स्मार्टफोन लवर्स के लिए नवंबर का महीना काफी एक्साइटिंग रहने वाला है। इस महीने मार्केट में कई जबर्दस्त फोन्स की एंट्री होने वाली है। इन फोन में रियलमी GT 7 प्रो के साथ ओप्पो और वीवो के डिवाइस भी शामिल हैं। इन फोन में आपको कई धांसू फीचर मिलेंगे।
स्मार्टफोन लवर्स के लिए अक्टूबर का महीना काफी खास रहा। इस महीने अब तक कई धांसू फोन्स की एंट्री हो चुकी है, जिनमें शाओमी 15 सीरीज और iQOO 13 शामिल हैं। इसके अलावा 31 अक्टूबर को वनप्लस 13 भी लॉन्च होने वाला है। इसी तरह नवंबर में भी कई जबर्दस्त स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। नवंबर में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में रियलमी GT 7 प्रो और ओप्पो फाइंड X8 के साथ कई धांसू डिवाइस शामिल हैं। इन फोन्स में आपको 24जीबी तक की रैम और 120W तक की फास्ट चार्जिंग के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं इन्हीं अपकमिंग फोन्स के बारे में।
रियलमी GT 7 प्रो
रियलमी के इस फोन का यूजर काफी इंतजार कर रहे हैं। कंपनी इस फोन को 4 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा फोन होगा जिसमें आपको प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। रियलमी के इस फोन में आपको 6500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करेगा।
टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2
टेक्नो का यह फोन इसी महीने इंडियन मार्केट में एंट्री कर सकता है। इसकी लॉन्च डेट को आने वाले दिनों में कन्फर्म किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 7.8 इंच का LTPO मेन डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन का आउटर डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला होगा और इसका साइज 6.42 इंच का होगा। कंपनी का यह लेटेस्ट फोल्डेबल फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है।
ओप्पो फाइंड X8
चीन में लॉन्च होने के बाद ओप्पो फाइंड X8 सीरीज भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च को तैयार है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस सीरीज को नवंबर में लॉन्च कर सकती है। ओप्पो फाइंड X8 में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.59 इंच का फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, फोन के प्रो वेरिएंट में कंपनी 6.78 इंच का डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। दोनों फोन में मिलने वाले डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स तक का होगा। प्रोसेसर के तौर पर इस सीरीज में कंपनी डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा।
वीवो X200 प्रो
वीवो का यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है। यह नवंबर के आखिर या दिसंबर में भारत में लॉन्च हो सकता है। बॉक्सी डिजाइन वाले इस फोन का डिस्प्ले फ्लैट है। फोन में ऑफर किए जा रहे 1.5K रेजॉलूशन वाले OLED डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच का है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 16जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
(Photo: Passionate geekz)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।