209 रुपये का नया प्रीपेड प्लान, डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का मजा, अनलिमिटेड कॉलरट्यून भी
Vi ने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का यह नया प्लान 209 रुपये है। कंपनी का नया प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 2जीबी डेटा मिलेगा।
वोडाफोन-आइडिया ने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का यह नया प्लान 209 रुपये है। कंपनी का नया प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में आपको 300 फी एसएमएस भी मिलेगा। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। प्लान में ऑफर किए जाने वाले बेनिफिट 199 रुपये के प्लान जैसे ही हैं। दोनों में केवल यह फर्क है कि 209 रुपये वाले प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलरट्यून ऑफर कर रही है।
थोड़ा ज्यादा डेटा और वैलिडिटी के लिए वोडा का 218 रुपये वाला प्लान
कंपनी का 218 रुपये वाला प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 3जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 1MB डेटा के लिए 50 पैसे देने होंगे। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 फ्री एसएमएस दे रही है। 300 एसएमएस की लिमिट खत्म होने के बाद कंपनी आपसे हर लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये और एसटीडी एसएमएस के लिए 1.5 रुपये लेगी।
249 रुपये वाले प्लान में डेली डेटा बेनिफिट
कंपनी का यह प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 1जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में ऑफर की जाने वाली इंटरनेट स्पीड घट कर 64Kbps की हो जाएगी। प्लान में कंपनी हर दिन 100 एसएमएस दे रही है। साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।
40 दिन चलने वाला अनलिमिटेड प्लान
वोडाफोन-आइडिया के इस अनलिमिटेड प्लान की कीमत 289 रुपये है। यह प्लान 4जीबी डेटा ऑफर करता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 1MB डेटा के लिए 50 पैसे देने होंगे। यह प्लान 600 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। प्लान की वैलिडिटी 40 दिन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।