70 दिन चलने वाला गजब प्लान, 48GB ज्यादा डेटा फ्री, एक साल डिज्नी+ हॉटस्टार का मजा
कंपनी का यह प्लान 70 दिन की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 48जीबी ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।
लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान की तलाश में हैं, तो वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास आपके लिए एक यूनीक प्लान मौजूद है। हम बात कर रहे हैं, वोडाफोन-आइडिया के 901 रुपये वाले प्लान की। कंपनी का यह प्लान 70 दिन की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 48जीबी ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है। रोज 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान में कंपनी बिंज ऑल नाइट बेनिफिट भी दे रही है।
इसमें यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इस डेटा को कंपनी प्लान में ऑफर किए जा रहे डेली 3जीबी और 48जीबी एक्सट्रा डेटा में से नहीं काटती। प्लान डेटा डिलाइट्स बेनिफिट के साथ आता है। इसमें यूजर्स को फ्री में हर महीने 2जीबी तक बैकअप डेटा मिलता है। प्लान के यूजर्स एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट भी देता है।
180 दिन चलने वाले प्लान में 30जीबी ज्यादा डेटा फ्री
लंबी वैलिडिटी के लिए 1449 रुपये वाला प्लान भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। कंपनी का यह प्लान 180 दिन की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान को सब्सक्राइब कराने पर 30जीबी डेटा ज्यादा डेटा फ्री मिलेगा।
प्लान में कंपनी रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। इसमें भी आपको बिंज ऑल नाइट बेनिफिट मिलेगा। साथ ही यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स भी ऑफर करता है। बताते चलें कि इस प्लान को अगर आप Vi ऐप से सब्सक्राइब कराते हैं, तो आपको 50 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा।
(Photo: Freepik)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।