वॉटर प्रोटेक्शन वाला Xiaomi का जबर्दस्त आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर, 40W का साउंड, 14 घंटे चलती है बैटरी
शाओमी ने मार्केट में अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। इसकी कीमत करीब 8,200 रुपये है। यह स्पीकर 40 वॉट के दमदार साउंड के साथ आता है। कंपनी ने इसे खासतौर से आउटडोर यूज के लिए डिजाइन किया है। इसकी बैटरी लाइफ 14 घंटे तक की है।
शाओमी ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए ब्लूटूथ स्पीकर का नाम - Xiaomi Outdoor Bluetooth Speaker Camp Edition है। जैसा कि नाम से पता चल रहा है, कंपनी ने इसे खासतौर से घर के बाहर यूज करने के लिए डिजाइन किया है। नया ब्लूटूथ स्पीकर रगेड डिजाइन वाला है। घर के बाहर दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस मिले इसके लिए कंपनी इस स्पीकर में 40 वॉट का साउंड आउटपुट ऑफर कर रही है।
कंपनी ने इस स्पीकर को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 699 युआन (करीब 8,200 रुपये) है। इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी एंट्री भारत में भी जल्द होगी। शाओमी आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर कैंप एडिशन जबर्दस्त बैटरी लाइफ और IP66 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के साथ आता है। आइए डीटेल में जानते हैं इस स्पीकर के फीचर्स के बारे में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी का यह लेटेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर शानदार रेक्टैंगुलर डिजाइन के साथ आता है। इसे उठाने में आसानी हो इसके लिए कंपनी इसमें कंफर्टेबल कैरी हैंडल भी दे रही है। मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी के बावजूद भी इसका साइज काफी कॉम्पैक्ट है। 125x85x146.7 mm डाइमेंशन वाले इस स्पीकर का वजन केवल 1.12 kg है। स्पीकर के चारों तरफ दिए गए मेटल टेक्सचर ग्रिल इसे काफी स्टाइलिश और प्रीमियम बनाते हैं।
इसमें टोटल 6 स्पीकर लगे हैं, जो 40 वॉट का तगड़ा साउंड ऑफर करते हैं। 6 स्पीकर्स में दो ट्वीटर, दो मिड-बेस स्पीकर और दो पैसिव रेडिएटर्स है। खास बात है कि यह स्पीकर यूजर्स को 360 डिग्री ऑम्निडायरेक्शनल साउंड आउटपुट ऑफर करता है। यूजर्स को बेस्ट ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने Harman AudioEFX के साथ पार्टनरशिप की है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 ऑफर किया जा रहा है। यह स्पीकर IP66 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें LHDC 5.0 कोडेक सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है। रात में यूज करने में आसानी हो इसके लिए कंपनी इसमें नीचे की तरफ एलईडी लाइट स्ट्रिप भी दे रही है। शाओमी का दावा है कि इस ब्लूटूथ स्पीकर की बैटरी सिंगल चार्ज पर 14 घंटे तक चल जाती है।
(Photo: Gizmochina)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।