Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Use your AC in this special mode to get rid of the humid summer

चिपचिपी गर्मी के लिए आपके AC में मिलता है खास मोड, ऐसे कर पाएंगे यूज

गर्मी के मौसम में AC से बड़ी राहत और कोई नहीं मिल सकती है, तो वहीं चिपचिपी गर्मी से निजात देने के लिए एक खास तरह का मोड AC में मिलता है। यहां हम आपको AC के ड्राई मोड की जानकारी दे रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 08:49 PM
share Share
Follow Us on

बारिश का मौसम शुरू हो गया है लेकिन अभी गर्मी से राहत नहीं मिली है। इस वक्त की गर्मी सबसे ज्यादा परेशान करती है क्योंकि इस वक्त पसीना और चिपचिपाहट से छुटकारा नहीं मिलता। अगर आपके घर में AC लगा है तो उसके एक खास मोड का इस्तेमाल ऐसी चिपचिपी गर्मी से छुट्टी पाने के लिए किया जा सकता है। हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

AC में मिलता है खास ड्राई मोड

जब आप अपने AC को ड्राई मोड पर सेट करते हैं, तो यह कमरे में नमी को कम करने के लिए काम करता है। यह मोड हवा को ठंडा करने के बजाय, हवा से नमी को निकालता है और इससे कई तरह के फायदे मिल जाते हैं। जब हवा में नमी कम होती है, तो आपको ठंडक ज्यादा महसूस होती है।

साथ ही कम नमी से सांस लेना आसान हो जाता है, खासकर एलर्जी या सांस की समस्याओं वाले लोगों के लिए यह मोड बेहतर है। यहीं नहीं, कम नमी से फफूंदी और बैक्टीरिया कम पनपते हैं, जिससे आपके घर का वातावरण स्वच्छ रहता है।

ये भी पढ़ें:ट्रिक: अपने फोन को बना लें रिमोट, टीवी से लेकर AC तक कर पाएंगे कंट्रोल

आप ऐसे करें ड्राई मोड का इस्तेमाल

रिमोट कंट्रोल: अपने AC के रिमोट कंट्रोल पर ड्राई मोड का विकल्प खोजें। यह आमतौर पर एक बूंद या बादल जैसा आइकन होता है।

AC सेटिंग्स: अगर आपके एसी में टचस्क्रीन या बटन हैं, तो सेटिंग्स में जाकर ड्राई मोड को सक्रिय करें।

आप चाहें तो AC के मैन्युअल से चेक कर सकते हैं कि आपके मॉडल में यह फीचर मिलता है या नहीं।

ड्राई मोड का उपयोग करने के टिप्स

ड्राई मोड को अधिक प्रभावी बनाने के लिए, कमरे को बंद रखें ताकि नमी बाहर ना निकल सके। इसके अलावा नियमित रूप से AC फिल्टर को साफ करें ताकि हवा का फ्लो अच्छा रहे और AC अच्छे से काम करे। यह मोड सबसे ज्यादा प्रभावी बारिश के मौसम में और पसीने वाली गर्मी में रहता है।

ये भी पढ़ें:फोन के लिए खतरनाक है बारिश का सुहाना मौसम, ये गलतियां कीं तो होगा बड़ा नुकसान

ध्यान रहे, ड्राई मोड का उपयोग लंबे समय तक न करें क्योंकि इससे हवा बहुत ड्राई हो सकती है। अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो ड्राई मोड का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें