तहलका मचाने आ रहे ये नए स्मार्टफोन, अगले हफ्ते होगी धमाकेदार एंट्री, लिस्ट में रियलमी और पोको भी
नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अगले हफ्ते तक इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यहां हम आपको अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। अपकमिंग फोन्स की लिस्ट में वीवो, रियलमी और पोको के शानदार डिवाइस शामिल हैं।
इस हफ्ते मार्केट में कई जबर्दस्त स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। इनमें वीवो X200 और रेडमी नोट 14 सीरीज के साथ बजट स्मार्टफोन मोटोरोला G35 5G भी शामिल है। अगला हफ्ता भी स्मार्टफोन लवर्स के लिए काफी एक्साइटिंग रहने वाला है। ऐसे में अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अगले हफ्ते तक इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यहां हम आपको अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में वीवो, रियलमी और पोको जैसी कंपनियों के शानदार डिवाइस शामिल हैं।
1. रियलमी 14x 5G
रियलमी का यह फोन इंडियन मार्केट में 18 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन में 6000mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है, जो 45 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है। फोन डायमंड कट डिजाइन के साथ आएगा। इसमें आपको IP69 रेटिंग भी मिलेगी। खास बात है कि रियलमी 14x 15 हजार रुपये से कम में IP69 रेटिंग देने वाला भारत का पहला फोन होगा।
2. पोको M7 प्रो 5G और पोको C75 5G
पोको के ये दोनों फोन भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने वाले हैं। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार पोको C75 5G में कंपनी स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट देने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। फोन की कीमत 8 हजार रुपये से कम हो सकती है। पोको M7 प्रो 5G की करें, तो यह फोन फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाले OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 7025 ऑफर कर सकती है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है और इसमें कंपनी कई एआई फीचर भी ऑफर कर सकती है।
3. वीवो Y300 5G
वीवो का यह फोन 16 दिसंबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन में 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 6.77 इंच का हो सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन का मेन कैमरा 50MP और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन की बैटरी 6500mAh की हो सकती है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
4. ऑनर GT
यह फोन चीन में सोमवार को लॉन्च होने वाला है। फोन में आपको 1.5K रेजॉलूशन वाला OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑफर कर सकती है। फोन 100 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।