Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़up to rupees 5000 flat discount on sony 4k ultra hd smart tv

Sony के 4K Ultra HD Smart TV पर सबसे तगड़ी डील, ₹5 हजार तक का फ्लैट डिस्काउंट, मिलेगा डॉल्बी ऑडियो का मजा

अमेजन की बंपर डील में सोनी के 43 से 55 इंच के 4K टीवी भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इन टीवी पर सेल में 5 हजार रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। सोनी के इन टीवी की कीमत को एक्सचेंज ऑफर में और कम किया जा सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 04:21 PM
share Share
Follow Us on

प्रीमियम ब्रैंड का स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। अमेजन की बंपर डील में सोनी (Sony) के 43 से 55 इंच वाले 4K Ultra HD Smart TV भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इन टीवी पर सेल में 5 हजार रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन टीवी को आप जबरदस्त कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। खास बात है कि सोनी के इन टीवी की कीमत को एक्सचेंज ऑफर में और कम किया जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए डीटेल में जानते हैं सोनी के इन टीवी पर दी जा रही धांसू डील के बारे में।

Sony Bravia 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-43X64L (Black)
सोनी के इस टीवी की कीमत 40,990 रुपये है। सेल में आप इसे 3 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। टीवी पर कंपनी 2050 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 7,200 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो टीवी में आपको 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ डॉल्बी ऑडियो मिलेगा।

Sony BRAVIA 2 Series 126 cm (50 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV K-50S20B (Black)
50 इंच वाला यह 4K अल्ट्रा एचडी टीवी 55,990 रुपये ते प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। कंपनी इस टीवी पर 2 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। आप इस टीवी को करीब 2800 रुपये के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। सेल में टीवी पर 2 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। सोनी के इस टीवी में ओपन बैफल स्पीकर और 20 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए इसमें MotionFlow XR100 दिया गया है।

Sony Bravia 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-55X74L (Black)
सोनी का यह टीवी सेल में 57,990 रुपये का मिल रहा है। यह टीवी 5 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC या ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। टीवी पर करीब 2900 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह टीवी 7,200 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। सोनी का यह टीवी भी डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट देता है। इसमें आपको जबरदस्त पिक्चर क्वॉलिटी के लिए X1 4K प्रोसेसर देखने के मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Vivo का नया स्मार्टफोन, बजट सेगमेंट में मिलेंगे जबरदस्त फीचर, लॉन्च जल्द

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें