Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़up to rupees 10000 off on apple iphone 16 and google pixel 9 pro

Apple और गूगल के फोन पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, कैशबैक के साथ भी खरीदने का मौका

फ्लिपकार्ट की बंपर डील में आप Apple iPhone 16 और Google Pixel 9 Pro को 10 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन पर तगड़ा कैशबैक और शानदार एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on

प्रीमियम सेगमेंट में पावरफुल फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट की इस बंपर डील में आप Apple iPhone 16 और Google Pixel 9 Pro को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऑफर में ये फोन 10 हजार रुपये तक की छूट के साथ मिल रहे हैं। आप इन फोन को कैशबैक के साथ खरीद भी सकते हैं। साथ ही इन फोन पर जबर्दस्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर दी जा रही डील के बारे में।

Google Pixel 9 Pro

फोन का 16जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 1,09,999 रुपये का मिल रहा है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड पर कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 63,600 रुपये तक का फायदा हो सकता है। आप इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन और 42 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन G4 Tensor चिप पर काम करता है। इसमें आपको 6.3 इंच का डिस्प्ले और 4700mAh की बैटरी मिलेगी।

फ्लिपकार्ट

Apple iPhone 16

आईफोन 16 का 128जीबी इंटनरल स्टोरेज वाला वाइट कलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 74900 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। बैंक ऑफर में आप इस फोन को 4 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यूपीआई ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स को कंपनी 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स को एक रीचार्ज में 12 OTTs का सब्सक्रिप्शन FREE, केवल ₹175 से शुरू

एक्सचेंज ऑफर में आपको 63,600 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो आईफोन 16 में कंपनी 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह फोन A18 चिपसेट पर काम करता है।

(Main Image: Android Central)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें