Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़unix ux w4 wings airbuds launched in india with upto 40 hours battery life

फुल चार्ज में 40 घंटे तक गाने सुनाएंगे यह ₹999 के ईयरबड्स, साथ सिलिकॉन केस मुफ्त

Unix ने भारतीय बाजार में अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Wings TWS Earbuds (UX-W4) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह 999 रुपये में मिल रहे हैं। फुल चार्ज में यह 40 घंटे तक का प्लेटाइम देते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 04:45 PM
share Share

Unix ने भारतीय बाजार में अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Wings TWS Earbuds (UX-W4) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इन ईयरबड्स को किफायती कीमत पर आसान कनेक्टिविटी, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इन्हें चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, आइवरी और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। ईयरबड्स 6 महीने की वारंटी के साथ आते हैं। यह अमेजन के साथ-साथ Unix की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। फुल चार्ज में यह 40 घंटे तक का प्लेटाइम देते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इन ईयरबड्स की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

इतनी है कीमत

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह 999 रुपये में मिल रहे हैं लेकिन अमेजन पर यह 1,099 रुपये में मिल रहे हैं। कंपनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, इसके साथ प्रोटेक्टिव सिलिकॉन केस मुफ्त मिल रहा है।

unix ux w4 wings airbuds
ये भी पढ़ें:Amazon Sale: 10 हजार से कम में मिल रहे ये आठ 5G फोन, सभी में 50MP कैमरा; लिस्ट

मिलेगा 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम

यूनिक्स विंग्स TWS ईयरबड्स में मॉडर्न और मिनिमिल्सट डिजाइन है, जो स्टाइल और फंक्शनैलिटी दोनों को प्राथमिकता देता है। इसका कॉम्पैक्ट फॉर्म एक कंफर्टेबल फिट सुनिश्चित करता है, जिससे लंबे समय तक कानों में पहने रहने के लिए डिजाइन किया गया है। ईयरबड्स लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।

कंपनी का कहना है कि ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक लगातार HD साउंड प्लेबैक प्रदान करते हैं और इसमें 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। ईयरबड्स को फुल चार्ज होने में केवल एक घंटे का समय लगता है। क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए, ईयरबड्स में क्वाड माइक्रोफोन सेटअप भी मिलता है, जिसमें एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी मिलता है, ताकि शोर वाले वातावरण में भी साफ कॉल क्वालिटी मिल सके।

ये भी पढ़ें:पिक्सेल फोन में आया Android 15, मिलेंगे प्राइवेट स्पेस समेत कई काम के फीचर्स

दमदार साउंड के लिए 13 एमएम ड्राइवर्स

दमदार साउंड के लिए, इसमें 13 एमएम के डायनेमिक ड्राइवर्स लगे हैं। कंपनी का कहना है कि ईयरबड्स में दमदार बास के साथ एक इमर्सिव और ऑथेंटिक साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। हर ईयरबड में डुअल माइक्रोफोन और टच कंट्रोल हैं, जिससे आसानी से हैंड्स-फ्री कॉलिंग, म्यूजिक मैनेजमेंट और मोड स्विच किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3 तकनीक से लैस इन ईयरबड्स में यूजर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान फास्ट पेयरिंग, स्टेबल कनेक्टिविटी और लो लैटेंसी का आनंद लेते हैं। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए, ईयरबड्स IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं, यानी इन्हें वर्कआउट और अन्य आउटडोर एक्टिविटी के दौरान बिंदास यूज किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें