Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google officially rolling out android 15 to pixel devices check eligible device list

पिक्सेल फोन में आया Android 15, मिलेंगे प्राइवेट स्पेस समेत कई काम के फीचर्स

Google ने आधिकारिक तौर पर Pixel डिवाइस के लिए Android 15 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नया अपडेट अपने साथ कई नए फीचर लेकर आता है। देखें एलिजिबल डिवाइस की लिस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 10:02 AM
share Share
Follow Us on

Google ने आधिकारिक तौर पर Pixel डिवाइस के लिए Android 15 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नया अपडेट अपने साथ कई नए फीचर लेकर आता है, जो स्मार्टफोन को ज्यादा सुरक्षित, ज्यादा प्राइवेट और ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं। यह अपडेट एलिजिबल Pixel फोन और टैबलेट के लिए रोलआउट किया जा रहा है, जिसमें पिक्सेल 6 सीरीज से लेकर पिक्सेल 8 सीरीज तक के डिवाइस शामिल हैं। नए अपडेट में थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, प्राइवेट स्पेस, रिमोट लॉक समेत कई समेत काम के फीचर्स हैं। चलिए एक नजर डालते हैं एलिजिबल डिवाइस की लिस्ट और नए फीचर्स पर...

एंड्रॉयड 15 के लिए एलिजिबल पिक्सेल डिवाइस:

- पिक्सेल 6 सीरीज: पिक्सेल 6, 6 प्रो और 6a

- पिक्सेल 7 सीरीज: पिक्सेल 7, 7 प्रो और 7a

- पिक्सेल 8 सीरीज: पिक्सेल 8 और 8 प्रो

- पिक्सेल फोल्ड

- पिक्सेल टैबलेट

एंड्रॉयड 15 और भी डिवाइस पर आने वाला है

गूगल ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि एंड्रॉयड 15 अपडेट आईकू, लेनोवो, नथिंग, वनप्लस, शार्प, ओप्पो, रियलमी, टेक्नो, वीवो, शाओमी और ऑनर जैसे ब्रांड्स के एलिजिबल डिवाइसेस के लिए भी जल्द ही उपलब्ध होगा। इन ब्रांड्स के डिवाइस को इस साल के आखिर में स्टेबल अपडेट मिलेगा।

चलिए अब एक नजर डालते हैं एंड्रॉयड 15 में मिलने वाले खास फीचर्स पर:

प्राइवेट स्पेस

एंड्रॉयड 15 के सबसे खास फीचर्स में से एक है ऐप्स के लिए नया "प्राइवेट स्पेस"। यह फीचर खास तौर से उन लोगों के लिए है, जो अपने कुछ ऐप्स- जैसे कि सोशल, डेटिंग या बैंकिंग ऐप्स को दूसरे से छिपाकर रखना चाहते हैं। प्राइवेट स्पेस में मौजूद ऐप्स, रीसेंट, नोटिफिकेशन या डिवाइस सेटिंग से पूरी तरह छिपे हुए रहते हैं। इन ऐप्स तक पहुंचने के लिए, किसी को भी एक्स्ट्रा ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है, और आप प्राइवेट स्पेस के अस्तित्व को भी छिपा सकते हैं। इसका मतलब है कि यूजर अधिक सुरक्षित महसूस कर सकते हैं, यह जानते हुए कि उनके प्राइवेट ऐप्स पूरी तरह से छिपे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:22999 रुपये में खरीदें 120Hz की डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo का नया फोन

ऐप पेयरिंग फीचर

फोल्डेबल फोन और टैबलेट के लिए, एंड्रॉयड 15 मल्टीटास्किंग को बहुत आसान बनाता है। यूजर अब टास्कबार को पिन और अनपिन कर सकते हैं ताकि जब भी उन्हें जरूरत हो, वे अपने पसंदीदा ऐप को जल्दी से एक्सेस कर सकें। नए अपडेट में ऐप पेयरिंग फीचर भी है जो आपको दो ऐप को पेयर करने की सुविधा देता है, जिनका आप अक्सर इस्तेमाल करते हैं, जैसे नोट्स ऐप और ब्राउजर, और उन्हें एक ही आइकन से एक्सेस करें। इससे बड़ी स्क्रीन पर दोनों ऐप को एक साथ इस्तेमाल करना ज्यादा आसान हो जाता है।

थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, रिमोट लॉक

अपडेट का एक और खास फीचर थेफ्ट डिटेक्शन लॉक है, जो लेटेस्ट ओएस का यूज करने वाले यूजर्स के साथ-साथ कई एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा। यह फीचर यह पता लगाने के लिए AI का उपयोग करता है कि आपका फोन चोरी हो गया है या नहीं और यह आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए फोन को ऑटोमैटिकली लॉक कर देता है। इसके अलावा, अपडेट में रिमोट लॉक फीचर भी है, जो यूजर्स को किसी अन्य एंड्रॉयड डिवाइस से फोन नंबर और एक सिंपल सिक्योरिटी चेक के जरिए अपने फोन को लॉक करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि अगर आपका फोन गुम हो जाता है, तो आपके पास अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए और भी तरीके हैं। गूगल का कहना है कि एंड्रॉयड 10 या उससे लेटेस्ट वर्जन पर चलने वाले ज्यादातर डिवाइस में ये फीचर्स मिलेंगे और कुछ यूजर्स के पास ये पहले से ही हैं।

ये भी पढ़ें:पावरफुल A17 प्रो चिपसेट के साथ आया नया आईपैड मिनी, मिलेंगे जबर्दस्त AI फीचर

अपडेट में ये खास फीचर्स भी

अपडेट में एक नया अक्टूबर पिक्सेल फीचर ड्रॉप भी शामिल है, जो कम रोशनी वाली तस्वीरों को बेहतर बनाने के लिए इंस्टाग्राम के लिए नाइट साइट और वीडियो से अनवांटेड आवाजों को हटाने में मदद करने के लिए ऑडियो मैजिक इरेजर टूल के लिए नए कंट्रोल जोड़ता है। आने वाले हफ्तों में, गूगल एक ऐसा फीचर जोड़ेगा जो पिक्सेल टैबलेट और पिक्सेल फोन के बीच मीडिया को ट्रांसफर करना आसान बनाता है, इसके लिए अपनी मीडिया फाइन्ल को ट्रांसफर करने के लिए दोनों डिवाइस को एक दूसरे के बगल में रखना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें