699 रुपये में आए 2500 घंटे बैटरी लाइफ वाले नेकबैंड, इसमें वॉयस असिस्टेंट भी
यूनिक्स ने भारत में नए Unix Notes (UX-W400) Neckband को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह नेकबैंड फुल चार्ज में 99 घंटे का प्लेटाइम देता है। इतना ही नहीं, यह नेकबैंड 2500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम भी प्रदान करता है।
लंबी बैटरी लाइफ वाला नेकबैंड चाहिए, तो यूनिक्स ने भारत में नए Unix Notes (UX-W400) Neckband को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह नेकबैंड फुल चार्ज में 99 घंटे का प्लेटाइम देता है। इतना ही नहीं, यह नेकबैंड 2500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम भी प्रदान करता है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 700 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…
गेमिंग और वर्किंग दोनों के लिए परफेक्ट
दमदार साउंड के लिए यूनिक्स के इस नेकबैंड में 11 एमएम के ड्राइवर्स लगे हुए हैं। क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन लगे हुए हैं, साथ ही इसमें पांच इक्वालाइजर मोड मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि यह लो लैटेंसी के साथ क्लियर और इमर्सिव साउंड प्रदान करता है। यह गेमिंग और वर्किंग दोनों के लिए परफेक्ट है। स्टेबल कनेक्टिविटी के लिए, यह ब्लूटूथ 5.3 पर काम करता है। इसमें बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट मिलता है, जिससे आप केवल बोलकर नेकबैंड को कंट्रोल कर सकते हैं। सुविधा के लिए, इसमें इन-लाइन कंट्रोल भी दिए गए हैं।
2500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम
बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें 350 एमएएच बैटरी लगी है, जो फुल चार्ज में 99 घंटे का प्लेटाइम और 2500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसे चार्ज होने में इसे डेढं से दो घंटे तक का समय लगता है। कंपनी का कहना है कि यह एंटी स्लिप सिलिकॉन डिजाइन के साथ आता है। इस पर स्वेट और रेन रेजिस्टेंट भी है यानी इस वर्कआउट और बारिश में भी पहना जा सकता है। इसके मैग्निटेक ईयरबड्स मैग्नेटिक ऑन/ऑफ फंक्शन के साथ आते हैं। यानी अटैच होने पर यह खुद-ब-खुद बंद हो जाता है।
कीमत, कलर और उपलब्धता
Unix Notes neckband की कीमत केवल 699 रुपये है। इसे ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और लीडिंग रिटेलर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।