Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo 13 set to launched in india in december check details

अब भारत में लॉन्च होगा iQOO 13, खुद कंपनी ने बताई लॉन्च टाइमलाइन, ये है खास

iQOO 13 का इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। फोन अब भारत में धूम मचाने आ रहा है। कंपनी ने एक्स पर एक टीजर शेयर करते हुए बतााया कि iQOO 13 को भारत में दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 01:21 PM
share Share
Follow Us on

iQOO 13 का इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। फोन अब भारत में धूम मचाने आ रहा है। खुद कंपनी ने इसकी भारतीय लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है। कंपनी ने एक्स पर एक टीजर शेयर करते हुए बतााया कि iQOO 13 को भारत में दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने सटीक लॉन्च डेट नहीं बताई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह दिसंबर के पहले सप्ताह में डेब्यू कर सकता है। इसके अलावा, कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। बता दें कि चीन में इसे 30 अक्टूबर को किया गया था। यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में चीनी वेरिएंट के समान हो सकता है। चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर...

iQOO 13 इंडिया लॉन्च टाइमलाइन

iQOO 13 दिसंबर में भारत में लॉन्च होगा, खुद कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। BMW मोटरस्पोर्ट के साथ ब्रांड के कोलैबोरेशन के हिस्से के रूप में, फोन ब्लू-ब्लैक-रेड ट्राइकलर पैटर्न के साथ लीजेंड एडिशन में आएगा। विशेष रूप से, दिसंबर 2023 में भारत में लॉन्च हुआ पिछला iQOO 12 भी इसी तरह के वेरिएंट में उपलब्ध है।

iQOO 13 का भारतीय वेरिएंट आधिकारिक तौर पर iQOO ई-स्टोर और अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन के लिए Amazon पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। फोन को हेलो लाइट फीचर के साथ टीज किया गया है। माइक्रोसाइट से पता चलता है कि इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा। इसमें Q2 गेमिंग चिपसेट के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की पुष्टि की गई है।

ये भी पढ़ें:200MP कैमरा वाले Redmi फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट, कीमत हुई ₹20 हजार से कम

iQOO 13 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन को चीन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, इन-हाउस Q2 गेमिंग चिपसेट, 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ओरिजनओएस 5 के साथ आता है। उम्मीद है कि यह भारत में फनटचओएस 15 स्किन के साथ आएगा। फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6150 एमएएच की बैटरी है।

iQOO 13 में 6.82-इंच 2K (1,440 x 3,168 पिक्सल) BOE Q10 8T LTPO 2.0 OLED स्क्रीन है, जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन IP68 और IP69-रेटेड बिल्ड के साथ-साथ इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

चीन में इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

इतनी है iQOO 13 के अलग-अलग मॉडल की कीमत

चीन में रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जहां इसके बेस 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (करीब 47,200 रुपये), 16GB+256GB की कीमत CNY 4,299 (करीब 50,800 रुपये), 12GB+512GB की कीमत CNY 4,499 (करीब 53,100 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (करीब 55,500 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (करीब 61,400 रुपये) है।

पहली सेल में बनाया रिकॉर्ड

चीन में लॉन्च के बाद से ही फोन सेल पर था। iQOO ने खुलासा किया कि इस फोन ने नया फर्स्ट डे सेल रिकॉर्ड बना दिया है, जो आईकू द्वारा लॉन्च किए गए सभी पिछले फोन्स को पीछे छोड़ देता है। हालांकि ब्रांड ने पहले दिन बेची गई यूनिट्स की सटीक संख्या नहीं बताई है लेकिन एक्स पर एक यूजर ने बताया है कि iQOO 13 ने 30 मिनट के अंदर iQOO 12 की फर्स्ट डे सेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें