Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़unix matrix air buds launched with 200 hours battery life at price rs 1299

आ गए 200 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, 1 घंटे में हो जाएगा फुल चार्ज; कीमत 1299 रुपये

Unix ने नए ईयरबड्स के तौर पर Matrix Air Buds को लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है। कंपनी का कहना है कि इसमें 200 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 06:27 AM
share Share

लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स चाहिए, तो यूनिक्स के नए ईयरबड्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। ब्रांड ने अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Unix Matrix Air Buds को लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है। कंपनी का कहना है कि इसमें 200 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा, इसे हाई क्वालिटी ऑडियो देने के लिए डिजाइन किया गया है। क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए, इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी मिल जाता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ....

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इसे काफी किफायती कीमत के साथ लॉन्च किया है। यह 1299 रुपये की कीमत और 12 महीने की वारंटी के साथ आते हैं और इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे की फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है। इसे ब्लैक, ग्रे, आइवरी और व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है।

चलिए एक नजर डालते हैं Matrix Air Buds की खासियत पर

unix matrix air buds

200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम

कंपनी का कहना है कि इसे फुल चार्ज होने में केवल 1 घंटे का समय लगता है। फुल चार्ज में यह 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। केस के साथ इसमें कुल 40 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि 5 मिनट की चार्जिंग में यह 3 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़े:पहली सेल आज: ₹13,499 में मिलेगा 108MP कैमरा, 16GB तक रैम, ऐप्पल वाला फीचर भी

टच कंट्रोल से लैस

ईयरबड्म कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन V5.3 का सपोर्ट करता है और इसमें 10 मीटर की रेंज मिल जाती है। इसमें टच कंट्रोल मिल जाते हैं, जिससे आप म्यूजिक, कॉल और वॉयस असिस्टेंट को मैनेज कर सकते हैं।

नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट

दमदार साउंड क्वालिटी के लिए, इसमें 10 एमएम ड्राइवर्स लगे हैं। इसके सिलिकॉन माइक की बदौलत इसमें क्लियर कॉल क्वालिटी मिलती है। इसमें चार माइक्रोफोन सेटअप लगा है, जो एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आता है, जो कॉलिंग के दौरान साफ ऑडियो क्वालिटी देने के लिए बैकग्राउंड नॉइज को खत्म कर देता है।

धूल और पसीने से सुरक्षित

कंफर्ट फिट और लंबे समय तक आराम से पहने रहने के लिए इसमें एर्गोनोमिक डिजाइन मिलता है। यह IPX7 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल, पसीने और पानी से सुरक्षित रखता है यानी इसे वर्कआउट और आउटडोर एक्टिविटी के दौरान पहना जा सकता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें