देसी ब्रांड लाया 18 कैरेट सोने और प्लेटिनम से बनी स्मार्ट रिंग, कीमत भी कमाल
Ultrahuman Rare Luxuxy Smart Ring: अगर आप एक लग्जरी रिंग तलाश रहे हैं, तो अल्ट्राह्यूमन रेयर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसे लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में पेश किया गया है। इसे बेंगलुरु के एक स्टार्टअप ने डिजाइन किया है।
Ultrahuman Rare Luxuxy Smart Ring: कई बड़े ब्रांड्स बाजार में अपनी स्मार्ट रिंग लेकर आ चुके हैं, लेकिन अगर आप एक लग्जरी रिंग तलाश रहे हैं, तो अल्ट्राह्यूमन रेयर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसे लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में पेश किया गया है। इसे बेंगलुरु के एक स्टार्टअप ने डिजाइन किया है, जिसका कहना है कि यह एक लग्जरी स्मार्ट रिंग है, जिसे हॉलमार्क किए गए सोने या चांदी से बनाया गया है और इसमें कई तरह के फिनिश उपलब्ध हैं। इसमें 18K गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। अल्ट्राह्यूमन रेयर में बाजार में मौजूद अन्य स्मार्ट रिंग्स के समान ही फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (PPG), सिक्स-एक्सिस मोशन सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर और स्लीप इंडिकेटर। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
Ultrahuman Rare की कीमत
वैश्विक बाजारों के लिए अल्ट्राह्यूमन रेयर स्मार्ट रिंग की कीमत GBP 1500 (लगभग 1,61,000 रुपये) से शुरू होकर GBP 1,800 (लगभग 1,93,000 रुपये) तक जाती है। यह जनवरी के मध्य तक प्रिंटेम्प्स, पेरिस और सेल्फ्रिज, लंदन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। लग्जरी स्मार्ट रिंग तीन फिनिश - डेजर्ट रोज, डेजर्ट स्नो और ड्यून में पेश की जाएगी।
Ultrahuman Rare की खासियत
अल्ट्राह्यूमन के अनुसार, अल्ट्राह्यूमन रेयर के डेजर्ट रोज को 18K रोज गोल्ड और ड्यून फिनिश को 18K गोल्ड से तैयार किया गया है। इसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा हॉलमार्क किया गया है और लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा अप्रूव्ड रिफाइनरीज से प्राप्त किया गया है। डेजर्ट स्नो फिनिश में जिप्सम या बेराइट के क्रिस्टल क्लस्टर का एक गुलाब जैसा दिखने वाला डिजाइन है, जो सपाट प्लेट्स की एक सर्कुलर एरे बनाती है। जबकि, ड्यून कलरवे में बारीक नक्काशीदार खांचे हैं जो ब्रश की गई फिनिश लाते हैं।
कंपनी के अनुसार, अल्ट्राह्यूमन रेयर के डेजर्ट स्नो वेरिएंट में 95 प्रतिशत प्लेटिनम लगा है, जिसे PT950 प्लेटिनम से तैयार किया गया है। इसमें फ्रॉस्टेड फिनिश है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह बर्फ के टुकड़ों जैसा दिखता है।
हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए, लग्जरी स्मार्ट रिंग में कई सेंसर हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए PPG सेंसर और ix-एक्सिस मोशन सेंसर हैं। कंपनी का दावा है कि अल्ट्राह्यूमन रेयर के साथ, यूजर नींद, मूवमेंट, हार्ट रेट, हार्ट वेरिएबिलिटी (HRV), स्कीन टेम्परेचर और स्ट्रेस जैसी चीजों पर नजर रख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।