Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon launches smart clock Echo Spot in India with touch screen display here is the price

स्क्रीन वाला कमाल का स्मार्ट क्लॉक लाया Amazon, इतनी रखी गई है कीमत

भारतीय मार्केट में अमेजन का नया स्मार्ट अलार्म क्लॉक Amazon Echo Spot लॉन्च कर दिया गया है। इसे लिमिटेड टाइम के लिए खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on

अमेजन की ओर से कई स्मार्ट डिवाइसेज ऑफर किए जाते हैं, जिनमें Fire TV Stick से लेकर Echo Dot स्मार्ट स्पीकर्स वगैरह शामिल हैं। अब कंपनी ने अपने Echo डिवाइस लाइनअप में एक नया डिवाइस Echo Spot नाम से लॉन्च किया है और इसमें कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ 2.83 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्ट अलार्म क्लॉक में Alexa वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिल रहा है।

कंपनी ने बताया है कि Echo Spot को खासतौर से बेडसाइड अलार्म क्लॉक जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। यूजर्स ना सिर्फ इसपर समय देख सकेंगे, बल्कि Alexa की मदद से स्मार्ट होम डिवाइसेज कंट्रोल करने का विकल्प भी उन्हें दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:दुनिया के 10 सबसे महंगे स्मार्टफोन, कीमत और खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

इन खास फीचर्स के लिए आया है Echo Spot

नई स्मार्ट क्लॉक में कस्टमाइजेबल डिस्प्ले और अलार्म्स का विकल्प दिया गया है। इसमें आठ कस्टम डिजाइन्ड क्वॉक फेसेज के अलावा कई कलर थीम्स और नए विजुअल एनिमेशंस दिए गए हैं। इसकी टच-स्क्रीन के जरिए यूजर्स टाइम के अलावा मौसम का हाल और सॉन्ग टाइटल्स देख सकेंगे। इसमें 6 डिस्प्ले कलर ऑप्शंस- ऑरेंज, वॉयलेट, मजेंटा, लाइम, टील और ब्लू शामिल हैं, जिन्हें क्लॉक फेसेज के साथ पेयर करने पर पर्सनलाइज्ड लुक मिलेगा।

यूजर्स को कस्टम म्यूजिक को भी अलार्म साउंड की तरह सेट करने का विकल्प दिया जा रहा है। साथ ही वे पहले से प्रीलोडेड अलार्म साउंड ऑप्शंस में से चुन सकते हैं। डिवाइस में 1.73 इंच का फ्रंट-फायरिंग स्पीकर भी दिया गया है और यूजर्स म्यूजिक, पॉडकास्ट और ऑडियो बुक्स सुन सकते हैं। यूजर्स Amazon Music, Spotify और JioSaavn जैसी सेवाओं से म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। इसमें स्मार्ट होम इंटीग्रेशन भी दिया गया है और इसके साथ स्मार्ट डिवाइसेज भी कंट्रोल किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सही बजट में सही फोन की तलाश? ₹30 हजार से कम में ये रहीं टॉप-10 स्मार्टफोन डील्स

भारत में इतनी है Echo Spot की कीमत

अमेजन ने नए डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और ब्लू में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के चलते इसे लिमिटेड पीरियड के लिए 6,449 रुपये कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इसे Amazon के अलावा Blinkit और Croma के ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें