रेंजरोवर जैसा दिखने वाला स्पीकर लाया ब्रांड, साथ में ईयरबड्स, पावरबैंक भी; कीमत ₹249 से शुरू
U&i ने अपने चार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। नए प्रोडक्ट्स में Budget 99 TWS, Revolution Series Neckband, PowerCube Series Powerbank और Velar Series Speaker शामिल हैं। वेलार सीरीज स्पीकर का डिजाइन रेंजरोवर कार से इंस्पायर्ड है। देखें कीमत और खासियत
U&i ने अपने चार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। नए प्रोडक्ट्स में Budget 99 TWS, Revolution Series Neckband, PowerCube Series Powerbank और Velar Series Speaker शामिल हैं। नए प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत 249 रुपये है। बजट 99 TWS में ईएनसी सपोर्ट, 36 घंटे का म्यूजिक टाइम, क्विक चार्ज, टच कंट्रोल और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। रेवोल्यूशन सीरीज नेकबैंड में ईएनसी सपोर्ट के साथ 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। पावरक्यूब सीरीज पावरबैंक में 22.5W आउटपुट, 15W फास्ट वायरलेस चार्जिंग, एलईडी लाइट इंडिकेटर और हिडन स्टैंड है। वेलार सीरीज स्पीकर में 6 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम मिलता है और इसका डिजाइन रेंजरोवर कार से इंस्पायर्ड है। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत और फीचर्स के बारे में...
Budget 99 TWS
क्लियर ऑडियो और सुविधा के लिए डिजाइन किए गए, बजट 99 TWS में बैकग्राउंड के शोर को कम करने के लिए ईएनसी सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है फुल चार्ज में यह केस के साथ कुल 36 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम दे सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग और टच कंट्रोल का सपोर्ट भी मिलता है। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
अमेजन की बेस्ट ईयरबड्स डील्स देखने के लिए क्लिक करें
Revolution Series Neckband
रेवोल्यूशन सीरीज नेकबैंड ईएनसी सपोर्ट के साथ बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 कनेक्टिलिटी के साथ फुल चार्ज में 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसमें 10 एमएम ड्राइवर लगे हैं, जो बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
अमेजन की बेस्ट नेकबैंड डील्स देखने के लिए क्लिक करें
PowerCube Series Powerbank
जिन लोगों को चलते-फिरते तेज चार्जिंग की जरूरत है, उनके लिए कंपनी ने पावरक्यूब सीरीज पावरबैंक लॉन्च किया है, जो 22.5W आउटपुट और 15W तेज वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें अलग-अलग डिवाइस को चार्ज करने के लिए PD और QC मल्टी-प्रोटोकॉल सपोर्ट, एक एलईडी लाइट इंडिकेटर और अतिरिक्त सुविधा के लिए एक छिपा हुआ स्टैंड भी शामिल है।
Velar Series Speaker
यह लैंडरोवर की वेलार एसयूवी से इंस्पायर्ड है। कॉम्पैक्ट वेलार सीरीज स्पीकर में 12W का साउंड आउटपुट मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह 6 घंटे तक का म्यूजिक टाइम दे सकता है। यह TWS फंक्शन, एलईडी लाइट और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 सपोर्ट के साथ आता है। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत
ये प्रोडक्ट पूरे देश में मोबाइल एक्सेसरी स्टोर पर उपलब्ध हैं। Budget 99 TWS की कीमत 499 रुपये है। Revolution Series Neckband की कीमत 249 रुपये है। PowerCube Series Powerbank की कीमत 1599 रुपये है और Velar Series Speaker की कीमत 899 रुपये है।
LYNE ने लॉन्च किए दो नए ईयरबड्स
LYNE ने भी अपने नए ईयरबड्स के तौर पर CoolPods 49 और CoolPods 54 को लॉन्च किया है। चलिए इनकी कीमत और खासयित पर भी नजर डालते हैं...
LYNE CoolPods 49 TWS Earbuds
काम और आराम दोनों के लिए डिजाइन किए गए, कूलपॉड्स 49 में एक स्लीक, एर्गोनोमिक डिजाइन और सॉफ्ट सिलिकॉन ईयर टिप्स हैं। यह ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी पर काम करते हैं और इसमें 10 मीटर की रेंज मिलती है। ईजी टच कंट्रोल के साथ, आप आसानी से अपने ऑडियो और वॉयस कमांड को मैनेज कर सकते हैं। हर ईयरबड में 50mAh की बैटरी लगी है। चार्जिंग केस में 250mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि चार्जिंग केस के साथ इसमें कुल 50 घंटे का प्लेटाइम या 90 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट है। ईयरबड्स को फुल चार्ज होने में लगभग एक घंटे का समय लगता है। कंपनी ने इसे व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च किया है।
LYNE CoolPods 54 TWS Earbuds
जो लोह पावरफुल साउंड चाहते है, उनके लिए कंपनी कूलपॉड्स 54 लेकर आई है, जो म्यूजिक और कॉल के लिए एक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। ईयरबड्स लाइटवेट हैं और ABS मटेरियल से बने है। हर बड में 30mAh की बैटरी लगी है जबकि केस में 200mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि केस के साथ इसमें कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसे फुल चार्ज होने में 90 मिनट का समय लगता है।
LYNE CoolPods 49 और CoolPods 54 फ्लिपकार्ट के साथ-साथ देशभर के अन्य रिटेल स्टोर पर 2,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।