Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme c75 launched with 6000mah battery check price and all details

6000mAh बैटरी वाला किफायती फोन लाया रियलमी, फुल वॉटरप्रूफ और 50MP कैमरा भी

Realme C75 4G launched: रियलमी ने वियतनाम में अपने नए स्मार्टफोन Realme C75 लॉन्च कर दिया है। फोन वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। इसमें 6000 एमएएच की तगड़ी बैटरी है। चलिए डिटेल में जानते हैं रियलमी के इस नए फोन के बारे में सबकुछ...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 04:12 AM
share Share

Realme C75 4G launched: रियलमी ने वियतनाम में अपने नए स्मार्टफोन Realme C75 लॉन्च कर दिया है। यह फोन बजट-फ्रेंडली सी-सीरीज लाइनअप में नया एडिशन है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी ड्यूरेबिलिटी और लंबी बैटरी लाइफ है। कंपनी का दावा है कि इसे गिरने पर भी कुछ नहीं होगा क्योंकि इसमें 'इम्पैक्ट-एब्जॉर्बिंग डिजाइन' दिया गया है। फोन वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। फोन में 6000 एमएएच की तगड़ी बैटरी है। चलिए डिटेल में जानते हैं रियलमी के इस नए फोन के बारे में सबकुछ...

Realme C75 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

रियलमी C75 में 6.72 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। यह फोन मीडियाटेक के हीलियो G92 मैक्स चिपसेट से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला फोन है, जो इस चिपसेट के साथ आता है। इस चिप के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह हीलियो G91 का अपग्रेडेड वर्जन लगता है। यह अभी भी 4G-ओनली चिप है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर चलता है।

realme c75, realme c75 smartphone, realme c75 launched

50MP का मेन रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, रियलमी C75 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। फोन एक मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है। रियलमी का कहना है कि फोन में 'इम्पैक्ट-एब्जॉर्बिंग डिजाइन' है, जिसे आर्मरशेल टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन के साथ जोड़ा गया है जो गिरने से लगने वाले झटकों को भी झेल सकता है।

ये भी पढ़े:आ गया Realme का 'बॉस' फोन, पावरफुल प्रोसेसर, 5800mAh बैटरी वाला वाटरप्रूफ फोन

मजबूत और वॉटर रेजिस्टेंट भी

फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि फोन को किसी भी मौसम और धूल भरे वातावरण में भी बिंदास इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, एक्स्ट्रा मजबूती के लिए मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंटध के लिए MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

realme c75, realme c75 smartphone, realme c75 launched

6000mAh की बड़ी बैटरी

इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करती है। फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे इसे तेजी से चार्ज किया जा सकता है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, यानी फोन एक पावर बैंक की तरह भी काम करता है। चार्जिंग के लिए, इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

रियलमी ने वियतनाम में C75 को लाइटनिंग गोल्ड और ब्लैक स्टॉर्म नाइट जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कीमत की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन सी-सीरीज के बजट-फ्रेंडली होने से यह कंफर्म है कि यह एक किफायती फोन होगा। कंपनी जल्द ही C75 को अन्य बाजारों में लाने की योजना बना रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें