Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to get faster AC cooling with less power consumption Here are some tips

कूलिंग नहीं कर रहा है AC तो फौरन करें ये बदलाव, बिजली का बिल भी कम हो जाएगा

तेजी से बढ़ रही गर्मी में अगर आपका AC अच्छी कूलिंग नहीं कर रहा तो संभव है आप कुछ लापरवाही कर रहे हों। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके साथ AC कम बिजली खर्च करते हुए बेहतर कूलिंग करेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 5 June 2024 11:05 AM
share Share

आसमान में सूरज आग उगल रहा है और मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एयर कंडीशनर (AC) ही इकलौता सहारा साबित हो रहे हैं। अगर किसी वजह से आपका AC अच्छे से कूलिंग नहीं कर रहा है तो आपको कुछ बदलाव करने की जरूरत है। हम ऐसे बदलावों और टिप्स की लिस्ट आपके लिए एकसाथ लाए हैं, जिनके जरिए AC कम बिजली इस्तेमाल करते हुए बेहतर कूलिंग करेंगे।

थर्मोस्टैट सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज करें

AC को ज़्यादा ठंडा न चलाएं और थर्मोस्टैट को 24 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के करीब के आरामदायक तापमान पर सेट करें। हर डिग्री कम करने से ऊर्जा खपत काफी बढ़ सकती है और कई बार AC पर ज्यादा जोर पड़ता है, जिससे कूलिंग प्रभावित होती है।

ये भी पढ़े:गर्मी में AC ब्लास्ट के मामलों से टेंशन में आए आप? ये छोटू गैजेट देगा राहत

पंखे का इस्तेमाल करें

छत पर लगे और पोर्टेबल पंखे ठंडी हवा को रोटेट कर सकते हैं, जिससे आपको ज्यादा ठंडक महसूस होती है। आप चाहें तो कम स्पीड पर पंखा भी AC के साथ चला लें, इस तरह आपका कमरा तेजी से ठंडा हो जाएगा और फटाफट कूलिंग होगी।

AC को साफ रखना जरूरी

AC में लगे एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें या बदलें। दरअसल, इसका गंदा होना एयर-फ्लो को प्रभावित करता है। ऐसे में अगर आपका AC साफ नहीं है तो कूलिंग पर असर पड़ेगा ही। समय-समय पर AC की सफाई करते रहना चाहिए।

ये भी पढ़े:क्या बार-बार गर्म हो रहा है आपका फोन? फौरन बदल लें ये सेटिंग्स

सीधी धूप आने से रोकें

दिन के सबसे गर्म समय में पर्दे बंद रखें ताकि सूरज की रोशनी और तेज धूप आपके कमरे को गर्म ना करे। इसके अलावा कभी-कभार वेंटिलेशन के लिए AC बंद कर खिड़कियां खोल देना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

ऊपर बताए गए टिप्स के अलावा आप पुराने और नॉन-स्मार्ट AC को इन्वर्टर AC से बदल सकते हैं, जो कम बिजली का उपयोग करते हैं। साथ ही AC के आसपास की जगह को साफ रखें ताकि एयर-फ्लो में दिक्कत ना आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें