Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़truecaller ai assistant can answer in your voice check steps to set this feature

कॉल आने पर ट्रूकॉलर का AI करेगा आपकी आवाज में बात, ऐसे यूज करें फीचर

Truecaller अब और भी ज्यादा समझदार हो गया है। ऐप ने एक पर्सनलाइज्ड AI असिस्टेंट पेश किया है, जो आपको आवाज में लोगों को रिप्लाई करेगा। देखें फीचर यूज करने के स्टेप्स

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 07:55 AM
share Share

Truecaller अब और भी ज्यादा समझदार हो गया है। ऐप ने एक पर्सनलाइज्ड AI असिस्टेंट पेश किया है, जो आपको आवाज में लोगों को रिप्लाई करेगा। इसके लिए कॉलर आइडेंटिफिकेशन सॉफ्टवेयर ट्रूकॉलर ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है, ताकि एज्योर एआई स्पीच के नए 'पर्सनल वॉयस' फीचर का लाभ उठाया जा सके। यह फीचर यूजर्स को एआई असिस्टेंट में यूज करने के लिए अपनी आवाज का डिजिटल वर्जन रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। लेकिन यह कमाल का फीचर केवल ट्रूकॉलर प्रीमियम अकाउंट होल्डर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी प्रीमियम अकाउंट होल्डर हैं, तो तुरंत इस मजेदार फीचर को आजमाइए।

इतने सार काम करेगा AI असिस्टेंट

दरअसल, ट्रूकॉलर के एआई असिस्टेंट की घोषणा 2022 में की गई थी और यह कई एआई तकनीकों को इंटीग्रेट करता है ताकि अलग-अलग तरह के काम किए जा सकें, जैसे कि ऑटोमैटिकली कॉल का उत्तर देना, बातचीत को फिल्टर करना, मैसेज स्वीकार करना, आपकी ओर से जवाब देना और बाद में रिव्यू के लिए कॉल रिकॉर्ड करना शामिल है।

ट्रूकॉलर इजराइल के प्रोडक्ट डायरेक्टर और जमरल मैनेजर राफेल मिमौन ने कहा, “हमारे यूजर अपनी आवाज का उपयोग कर सकते हैं, जिससे डिजिटल असिस्टेंट आने वाली कॉल को संभालते समय बिल्कुल उनकी तरह ही आवाज निकाल सकता है।”

ये भी पढ़ें:गिर गए दाम, अब एक जैसी कीमत में मिल रहे iPhone 14 और iPhone 14 Plus के सारे मॉडल

उन्होंने कहा, "यह शानदार फीचर न केवल यूजर्स को सहजता का एहसास प्रदान करता है, बल्कि हमारे डिजिटल असिस्टेंट के साथ बातचीत करने के तरीके को बदलने में एआई की शक्ति को भी दिखाता है।"

यदि आपके ऐप पर पहले से ही असिस्टेंट मौजूद है, तो हो सकता है कि आपके कॉल करने वाले लोगों को आपकी आवाज का डुप्लीकेट और रियल वर्जन सुनाई दे, न कि कई उपलब्ध डिजिटल असिस्टेंट्स में से एक, ऐसा माइक्रोसॉफ्ट की पर्सनल वॉयस तकनीक के साथ ट्रूकॉलर के एआई असिस्टेंट के इंटिग्रेशन के कारण संभव हो सकता है। कंपनी के मुताबिक, इस फीचर को ट्रूकॉलर के हर मार्केट में धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है।

AI असिस्टेंट में खुद की आवाज कैसे सेट करें:

सेटअप शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस पर एप्लिकेशन का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल है।

1. सेटिंग्स टैब ओपन करें।

2. अब असिस्टेंट सेटिंग्स पर टैप करें और पर्सनल वॉयस सेटअप चुनें।

3. अब आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे स्टेप्स को फॉलो करें।

4. अब आपको अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होगी, उसके बाद स्क्रीन पर जो दिख रहा है उसे पढ़ें और आगे बढ़ें। अब AI जनरेटेड वॉयस रेप्लिकेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

इसके साथ ट्रूकॉलर का लक्ष्य लिमिटेड एआई असिस्टेंट वॉयस के इस्तेमाल को खत्म करना है, जो वाकई में आपको कॉल करने वालों को चौंका सकती हैं। अब यह ऐप यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस के लिए खुद की आवाज सेट करने की अनुमति देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें